
आज के इस आधुनिक युग में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आटो मोबाइल सेक्टर में एक से बढ़कर एक बाइक (Bike) लांच की जा रही है । आटो मोबाइल कंपनी कंपनी सुजुकी ने हाल ही में Hayabusa 2021 को 5 फरवरी को शानदार फीचर्स के साथ लांच कर दिया गया है । आपको बता दें कि इस बाइक की हमेशा से ग्लोबली (Globally) काफी हाई डिमांड रहती है, जिस वजह से कंपनी ने इसको देखते ही इस बाइक को लांच किया है ।
इस महीने के अंत तक शुरुआत में इसे यूरोप में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। जिसके बाद, इस रेसर बाइक को जापान और उत्तरी अमेरिका में लॉन्च कर दिया जाएगा। वहीं भारत की बात करें तो इसे कंपनी इस साल के मध्य तक देश में पेश कर सकती है।
पिछले मॉडल की Hayabusa का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर अपने ट्विन-पॉड लेआउट के साथ काफी पसंद किया जाने वाला था। इसी बात का ध्यान रखते हुए कंपनी ने 2021 हायाबुसा के इसी डिजाइन को बरकरार रखते हुए एक नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है। अब इसके दो एनालॉग डायल के बीच में TFT डिस्प्ले मिलता है। नई Hayabusa के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में राइडर मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, एंबिएंट टेम्परेचर और लीन एंगल जैसी कई इंफोर्मेंशन देखने को मिलेंगी। इनके माध्यम से बाइक में टॉगल करने के लिए, स्विचगियर को भी अपडेट किया गया है।
मिलेगा नया लुक (Will get a new look)
Suzuki Hayabusa के लुक में कंपनी ने लंबे समय तक कोई बदलाव नहीं किया था। लेकिन कंपनी ने 2021 में पेश की गई नई हायाबूसा (Hayabusa ) के लुक में काफी बदलाव किया है। अब बाइक अब पहले के मुकाबले काफी मार्डन लग रही है, इसमें एलईडी लाइटिंग, स्प्लिट टेल लैंप, इंटरीग्रेटेड इंडीकेटर्स (Integrated indicators) और इंप्रूव बॉडीवर्क किया गया है। नई Hayabusa अब पहले से ज्यादा अग्रेसिव और मस्क्यूलर नज़र आ रही है। बता दें भारत में भी Hayabusa के लाखों प्रशंसक हैं। बता दें देश में इस बाइक को साल 2003 में आई फिल्म ‘धूम’ से काफी लोकप्रियता मिली थी। फिल्म के लीड एक्टर जॉन अब्राहम ने इस सुपर बाइक को चलाया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved