टेक्‍नोलॉजी

Samsung Galaxy F62 स्‍मार्टफोन जबरदस्‍त फीचर्स के साथ जल्‍द होगा लांच

टेक कंपनी सैमसंग (Samsung ) ने हाल ही में अपने M-सीरीज का लेटेस्‍ट व दमदार स्मार्टफोन लांच किया है । अब संभावना है कि सेमसंग (Samsung ) F-सीरीज के दमदार स्‍मार्टफोन्स को लॉन्च कर सकती है। उम्‍मीद है कि कंपनी इस महीने के आखिरी में सैमसंग F62 स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। इस स्मार्टफोन से जुड़े कई लीक्स सामने आने के बाद अब फ्लिपकार्ट ने इस फोन का टीजर जारी किया है।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने सैमसंग (Samsung) के इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है लेकिन टीजर में फोन के कैमरे की झलक देखी जा सकती है। इसके साथ यह भी पता चला है कि सैमसंग का यह फोन कंपनी के ऑनलाइन स्टोर के अलावा फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Samsung Galaxy F62 संभावित कीमत
कीमत की बात करें तो Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन को भारत में 25,000 रुपये की कीमत में उपलब्ध करवाया जा सकता है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इस बारे में कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है। वहीं फ्लिपकार्ट (Flipkart) की ओर से 8 फरवरी को इस स्मार्टफोन के बारे में और जानकारी दी जाएगी ।



Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन के फीचर्स
बात करें फीचर्स की तो इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलेगा और यह 6GB रैम और 128GB बिल्ट इन स्टोरेज के साथ आ सकता है । Samsung Galaxy F62 में स्कॉयर-लाइक क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसके अलावा फोन का वॉल्यूम बटन इसके दाहिने ओर पावर बटन के साथ दिया जाएगा। यह पावर बटन फिंगरप्रिंट रीडर (Fingerprint reader) के तौर पर भी काम करेगा। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में पावर देने के लिए 7000mAh की बैटरी दी जाएगी और इसे ग्रीन व ब्लू कलर वेरिएंट (Blue color variants) में पेश किया जाएगा।

फ्लिपकार्ट (Flipkart) द्वारा जारी किए गए इमेज के अनुसार इस स्मार्टफोन के स्क्रीन में सेल्फी कैमरे (Selfie camera) के लिए नॉच या फिर पंच होल डिस्प्ले नहीं होगा। जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसमें पॉप-अप कैमरा या फिर डिस्प्ले के भीतर कैमरा दिया जा सकता है।

Share:

Next Post

ग्लेशियर टूटने की घटना पर राहुल ने जताया दुख, कार्यकर्ताओं से कहा-राहत कार्य में हाथ बंटाएं

Sun Feb 7 , 2021
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने के कारण अचानक आई बाढ़ की स्थिति पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार सभी पीड़ितों को तुरंत सहायता मुहैया कराये और कांग्रेस कार्यकर्ता भी राहत कार्यों में हाथ बटाएं। राहुल गांधी ने रविवार को ट्वीट […]