img-fluid

Swiss Open: रैंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी दूसरे दौर में पहुंची

March 03, 2021

बासेल। सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी (Satvik Sairaj Rankireddy) और अश्विनी पोनप्पा (Ashwini Ponnappa) की भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी ने स्विस ओपन (Swiss Open) बैडमिंटन टूर्नामेंट (badminton tournament) के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। भारतीय जोड़ी ने पहले दौर के मुकाबले में इंडोनेशिया के हाफिज फैजल और ग्लोरिया इमानुएल विद्जा की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को शिकस्त दी।


रैंकिरेड्डी और पोनप्पा ने 38 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे सेटों में इंडोनेशियाई जोड़ी को 21-18, 21-10 से शिकस्त दी। पहले सेट में दोनों पक्षों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखी गई लेकिन भारतीय जोड़ी 21-18 से पहला सेट अपने नाम किया।

दूसरे सेट में रैंकिरेड्डी और पोनप्पा ने इंडोनेशियाई जोड़ी को मैच में वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया। एक अन्य मुकाबले में प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। भारतीय जोड़ी को इंग्लैंड के मार्कस एलिस और लॉरेन स्मिथ की जोड़ी ने ने 39 मिनट तक चले मुकाबले में 21-18, 21-15 से हराया।

Share:

  • बजट में तेरे कहां हमारे गम हैं... कैसे बताएं कि तेरे ही तो सताए हम हैं..

    Wed Mar 3 , 2021
      तारीफ करें क्या उनकी… जिसने हमें रुलाया… वो बजट (Budget) बना रहे हैं और हमारा बजट बिगाड़े जा रहे हैं…सडक़ें बन जाएंगी… कॉलेज (college) खुल जाएंगे… तीर्थदर्शन कराएंगे… लेकिन जब दाल-रोटी के लाले पड़ जाएंगे… सब्जी (vegetable) तो दूर प्याज तक नहीं ला पाएंगे… रसोई गैस (cooking gas) के दाम इतने बढ़ जाएंगे कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved