
नई दिल्ली। अहमदाबाद का मोटेरा स्टेडियम अगले साल 10 जनवरी से शुरू होने वाले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के नॉकआउट मैचों की मेजबानी करेगा।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपनी संबद्ध इकाइयों को सूचित किया है कि अहमदाबाद का मोटेरा स्टेडियम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल (जनवरी 26-27), सेमीफाइनल (29 जनवरी) और फाइनल (31 जनवरी) की मेजबानी करेगा।
बैंगलोर, कोलकाता, वडोदरा, इंदौर, और मुंबई को क्रमशः 5 एलीट समूहों के लिए स्थानों के रूप में चुना गया है जबकि चेन्नई प्लेट ग्रुप गेम की मेजबानी करेगा। कर्नाटक, जिसने पिछली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती थी, 10 जनवरी को अपने पहले मैच में जम्मू और कश्मीर का सामना करेगा।
बीसीसीआई ने सभी टीमों को अपने-अपने आधार पर 2 जनवरी तक टीम होटल में रिपोर्ट करने के लिए कहा है और फिर उन्हें राज्य नियामक अधिकारियों के अनुसार क्वारंटाइन से गुजरना पड़ेगा।
सभी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को संबंधित टीम के होटलों में 2, 4 और 6 जनवरी को कोविड-19 परीक्षणों से गुजरना होगा और परीक्षणों को पारित करने के बाद 8 जनवरी से अभ्यास सत्र से शुरू कर सकते हैं। टीमें 2 जनवरी को अपने बायो-हब में इकट्ठा होंगी और फाइनल 31 जनवरी को खेला जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved