मुंबई। अमेरिकी विशेष दूत टॉम बैरक (Tom Barrack) ने गुरुवार (13 नवंबर 2025) को बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि सीरिया अब ईरान की रिवोल्यूशनरी गार्ड्स (IRGC), हमास और हिजबुल्लाह जैसे सशस्त्र गुटों के विरुद्ध अमेरिका की मदद में सक्रिय योगदान देगा। बैरक ने सीरिया सरकार की इस निष्ठा को देश के रणनीतिक परिवर्तन का स्पष्ट संकेत माना। गुरुवार को बैरक ने एक्स पर पोस्ट किया कि दमिश्क अब दाएश, IRGC (इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स), हमास, हिजबुल्लाह और अन्य आतंकी नेटवर्क के बचे-खुचे तत्वों से निपटने तथा उन्हें समाप्त करने में हमारी पूरी सहायता करेगा।
बता दें कि SDF के नेता मजलूम आब्दी ने पिछले माह एएफपी से बात करते हुए कहा था कि उन्होंने दमिश्क के साथ अपने सैनिकों को सीरिया के सैन्य एवं सुरक्षा बलों में समाहित करने के लिए एक ‘प्रारंभिक समझौता’ कर लिया है। मंगलवार को एक्स पर एक पोस्ट में आब्दी ने बताया था कि उन्होंने बैरक के साथ ‘SDF को सीरियाई राज्य में एकीकरण की प्रक्रिया को गति देने की हमारी प्रतिबद्धता’ पर बातचीत की।
गौरतलब है कि सोमवार को ही सीरियाई राष्ट्रपति अहमद अल-शरा ने वाइट हाउस का दौरा कर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भेंट की थी। पूर्व आतंकवादी रहे अंतरिम राष्ट्रपति अल-शरा 1946 में स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद वाइट हाउस पहुंचने वाले पहले सीरियाई नेता बने। उनकी यात्रा के ठीक बाद, दाएश (ISIS) के खिलाफ अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन ने ऐलान किया कि सीरिया इसका 90वां सदस्य बन चुका है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved