img-fluid

बदलते मौसम में सेहत का रखें विशेष ध्‍यान, डाइट में इन चीजों को करें शामिल

May 23, 2025

 

नई दिल्ली। आज की भागदौड़ भरी लाइफ में खानपान पर विशेष ध्‍यान देना आवश्‍यक है।  डॉक्टर्स भी सेहतमंद रहने के लिए सही दिनचर्या, उचित खानपान (food and drink) और रोजाना एक्सरसाइज (excercise) करने की सलाह देते हैं। साथ ही तनाव और अवसाद से दूर रहने के लिए कहते हैं। बड़े-बुजुर्ग भी सेहतमंद रहने के लिए देसी खाना (घर का खाना) खाने की सलाह देते हैं। इसमें कोई दो राय नहीं है कि सेहतमंद रहने के लिए किसी विशेष प्रयोजन की जरूरत नहीं है।इसके लिए डाइट में पोषक तत्वों से भरपूर चीजों को शामिल करना चाहिए। अगर आपको पता नहीं है, तो आइए जानते हैं-



दही
दही में प्रोटीन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। साथ ही इसमें गुड बैक्टीरिया (Good bacteria) होता है। इन सब के अलावा, दही में कैल्शियम, विटामिन बी2, विटामिन बी12, पोटैशियम, मैग्नीशियम पाए जाते हैं। इसे आसानी से घर पर तैयार किया जाता है। रोजाना दही का करना चाहिए। इससे पाचन तंत्र मजबूत (strong digestive system) होता है। इसके अलावा, तनाव और पुराने रोगों का जोखिम कम हो जाता है।

दाल
दाल को पोषक तत्वों का पॉवर हाउस कहा जाता है। दाल के हर एक दाने में पोषक तत्व (Nutrients) मौजूद होता है। इसके सेवन से शरीर को ऊर्जा की प्राप्ति होती है। इसमें प्रोटीन और फाइबर पाए जाते हैं, जो पाचन तंत्र को स्वस्थ और मजबूत करने में सहायक होते हैं। साथ ही नए सेल्स का निर्माण करते हैं। दाल में विटामिन-ए, बी, सी, ई, मैग्नीशियम (Magnesium), आयरन और जिंक पाए जाते हैं।

बाजरा
अक्सर लोग रोटी और चावल पर ज्यादा ध्यान देते हैं। वहीं, बाजरे को भूल जाते हैं। बाजरा ग्लूटेन फ्री होता है, जो गेंहू और रागी की तुलना में ज्यादा हेल्दी होता है। इसमें डायटरी फाइबर (Dietary fiber) पाया जाता है। साथ ही बाजरा (Millet) प्रोबायोटिक के लिए जाना जाता है। इससे कब्ज, कोलन कैंसर में आराम मिलता है। साथ ही फाइबर वजन घटाने में मदद करता है।

मसालें
भारत मसालों के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है। मसालों में औषधीय गुण पाए जाते हैं। इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी, एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट (Antioxidant) के गुण पाए जाते हैं। मसालों से सूजन में आराम मिलता है, इम्युनिटी बूस्ट (Immunity boost) होती है और कई घातक बीमारियों में आराम मिलता है। हल्दी, दालचीनी, मेथी, काली मिर्च आदि मसालों का सेवन करना सेहत के लिए फायदेमंद साबित होता है। इसके लिए डाइट में मसालों को जरूर शामिल करें।

लहसुन
आयुर्वेद में लहसुन (Garlic) का इस्तेमाल औषधि के रूप में किया जाता है। इसमें कई औषधीय गुण पाए जाते हैं जो सेहत और सुंदरता दोनों के लिए फायदेमंद होते हैं। खासकर सर्दियों में लहसुन के सेवन से सर्दी, खांसी और जुकाम (common cold) में बड़ी जल्दी आराम मिलता है। साथ ही यह रक्तचाप, कब्ज, संक्रमण (Infection) और दांतों के दर्द में भी फायदेमंद है। इसमें गंधक पाया जाता है, जिससे स्वाद तीखा हो जाता है।

नोट– उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें। कोई भी बीमारी या परेशानी हो तो सबसे पहले डॉक्‍टर की सलाह लें ।

Share:

  • पेट दर्द और गैस की समस्‍या से नही मिल रहा छूटकारा, तो अपनाये ये उपाय

    Fri May 23 , 2025
    नई दिल्ली। आज के इस समय में सेहत संबंधी कई समस्‍याओं का सामना करना पड़ रहा है । गलत खानपान (food and drink) व खराब दैनिक दिनचर्या के चलते पेट में दर्द और गैस की समस्‍या होनो आम बात है । आपने भी यह बात जरूर सुनी होगी और शायद कहीं न कहीं महसूस भी करते […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved