img-fluid

ज्‍यादा मात्रा में विटामिन डी लेना स्‍वस्‍थ्‍य के लिए हो सकता है खतरनाक

November 18, 2020

दोस्‍तों आप सब जानतें हैं कि इस आधुनिक युग में स्‍वस्‍थ्‍य रहना एक बहुत ही संघर्ष जैसा प्रतीत होता है लेकिन स्‍वस्‍थ्‍य शरीर का होना बहुत ही आवश्‍यक है व ।हमारें शरीर का स्‍वस्‍थ्‍य होने के लिए जो भी पोषक तत्‍व हैं अगर उनकी मात्रा संतुलित रहना भी बहुत आवश्‍यक है । विटामिन-डी भी पोषक तत्वों का हिस्सा है। यह विटामिन है, जो सूर्य के प्रकाश के संपर्क में आने पर त्वचा में उत्पन्न होता है। यह शरीर के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह फ्लू, दिल की बीमारी, हड्डियों से संबंधित बीमारियों जैसे रोगों को दूर करने में मदद करता है।

हड्डियों को स्वास्थ्य और मज़बूत बनाए रखने के लिए विटामिन-डी बेहद ज़रूरी है, क्योंकि यह खाने से कैल्शियम के अवशोषण में मदद करता है। विटामिन-डी का स्तर गिरने से शरीर में इसकी कमी हो जाती है। विटामिन-डी की कमी के कुछ सामान्य लक्षण हैं:

– ज़्यादा थकावट और दर्द महसूस होना

– मांसपेशियों में कमज़ोरी महसूस होना।

– हड्डियों का कमज़ोर होना जिसकी वजह से दर्द के अलावा फ्रेक्चर भी हो सकता है।

विटामिन-डी का ज़रूरत से ज़्यादा सेवन क्यों है ख़तरनाक?

विटामिन-डी ज़रूरत से ज़्यादा खा लेने से शरीर को नुकसान पहुंच सकता है। आइए जानें कि ज़्यादा विटामिन-डी खा लेने से क्या दिक्कतें आ सकती हैं?

खून में कैल्शियम ख़तरनाक स्तर पर पहुंच जाना: जब शरीर में ब्लड कैल्शियम का स्तर ख़तरनाक स्तर पर पहुंच जाता है, तो इस स्थिति को हाइपरकैल्सीमिया कहते हैं, जो ज़्यादा विटामिन-डी के सेवन से हो सकती है। ये ख़तरनाक साबित हो सकता है, क्योंकि इससे थकावट, मतली, चक्कर आना, पाचन से जुड़ी तकलीफें, पेट दर्द, ज़्यादा प्यास लगना, उल्टी और बार-बार पेशाब आना जैसी दिक्कतें शुरू हो सकती हैं। इसकी वजह से शरीर में कैल्शियम के पत्थर भी बन सकते हैं।

किडनी में दिक्कत: 

ज़्यादा विटामिन-डी के सेवन से किडनी को भी नुकसान पहुंच सकता है। जिन लोगों को पहले से किडनी की बीमारी है, उनमें स्थिति बिगड़ने का ज़्यादा ख़तरा है।

पाचन में दिक्कत

ज़रूरत से ज़्यादा विटामिन-डी के सेवन से डायरिया, कब्ज़, पेट दर्द जैसी पाचन से जुड़ी दिक्कतें शुरू हो सकती हैं।

हड्डियों में तकलीफ:

हड्डियों की मज़बूत बनाए रखने के लिए विटामिन-डी ज़रूरी होता है, लेकिन इसका सेवन ज़रूरत से ज़्यादा कर लेने से भी हड्डियों को नुकसान पहुंच सकता है। शरीर में ज़्यादा विटामिन-डी से विटामिन-के2 का स्तर बिगड़ सकता है, जिससे हड्डियां कमज़ोर पड़ सकती हैं।

अन्य सेहत से जुड़ी दिक्कतें:

  विटामिन-डी के ज़्यादा सेवन से भूख न लगना, उलटी आना, थकावट और उल्टी जैसी तकलीफें हो सकती हैं। इनमें से अधिकांश रक्त कैल्शियम के बढ़े हुए स्तर से संबंधित परिणाम हो सकते हैं।

नोट : उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न लें ।विटामिन डी कोई भी बीमारी या परेंशानी होनें पर डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें।

Share:

  • पाकिस्‍तान में सेना का विरोध, पख्तून आए सड़कों पर, रैली निकालकर आक्रोश जताया गया

    Wed Nov 18 , 2020
    वजीरिस्तान । पाकिस्‍तान (Pakistan) मेें पख्तूनों ( Pakhtun) के निरंतर गायब होने, मारे जाने और उनके ऊपर होने वाले अत्याचार के खिलाफ मीरान शाह में मंगलवार को एक जबर्दस्त रैली (rally) हुई है । रैली में पख्तूनिस्तान के दूर–दराज इलाकों से वाहनों में हजारों लोग पहुंचे। रैली में मांग की गई कि पाकिस्तान की सेना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved