img-fluid

इंदौर में तलवार की धार पर धर्मानंतरण का आरोप

April 24, 2021

 


पति बोला मैं राम नाम जपता, पत्नी दूसरे धर्म की प्रचारक बन गई
इंदौर। एक धर्मातंरण के मामले में पति ने पत्नी सहित ससुराल (in-laws) वालों पर तलवार की धार पर धर्मानंतरण का दबाव बनाने और मारपीट ( fighting) करने का आरोप लगाया। कल इस मामले में पति की शिकायत पर पुलिस ने पत्नी सहित ससुराल के लोगों पर केस दर्ज किया है।


अहिरखेड़ी (ahirkhedi) के रहने वाले प्रकाश नगेले की शिकायत पर पुलिस (police) ने उसकी पत्नी, ससुर, चार साले, साली और साली के पुत्र सहित अनुपम ब्रदर पर केस दर्ज किया है। कल प्रकाश हिंदूवादियों के साथ द्वारकापुरी थाने (Dwarkapuri station)पहुंचा और गंभीर आरोप लगाते हुए अपनी पीड़ा बताई। वह कहने लगा कि वह राम भक्त होकर हिंदू धर्म में विश्वास रखता है। एक दिन पत्नी के संपर्क में क्रिश्चियन धर्म के कुछ लोग आए और लालच देते हुए 40 हजार की दोपहिया वाहन दिलवाया और उसका धर्म परिवर्तन करा दिया। इसके बाद साली को भी ऐसा ही लालच देकर धर्म परिवर्तन (proselytisation) कराया। धर्म परिवर्तन का दौर तब तक चला जब कि साले, ससूर और साली और उसका लडक़ा धर्म परिवर्तन नहीं कर लेता। इसके बाद पत्नी क्रिश्चियन धर्म की प्रचारक बन गई। वह अकसर धर्म प्रचार के लिए बाहर रहने लगी। जब वह घर आती तो हिंदू धर्म की पूजा पद्धति पर आपत्ति लेती। कहती कि मेरा पूरा मायका दूसरे धर्म का हो गया, तुम भी हो जाओ। घर में राम नाम जपता तो मारपीट करते। घर में रखे हिंदू धर्म के ग्रंथों को जला दिया गया। साली का लडक़ा तलवार लेकर मारने दौड़ा। परसों इन लोगों ने गाड़ी भी फोड़ दी। इसके बाद कुछ हिंदू संगठनों (Hindu organizations) से मिलकर मदद मांगी। पुलिस ने इस मामले में ब्रदर अरविंद सहित प्रकाश के ससुराल वालों पर केस दर्ज कर लिया है। अनुपम ब्रदर नाम के एक शख्स को भी आरोपी बनाया।

Share:

  • Apple hospital में भर्ती डॉक्टर के रुपए मोबाइल चोरी

    Sat Apr 24 , 2021
    इंदौर। एप्पल अस्पताल (Apple hospital) में कोरोना (corona) का इलाज ( treatment) कराने के लिए भर्ती (recruitment) डॉक्टर (doctor) का पर्स और रुपए कोई चोरी कर ले गया। महू के रहने वाले हातिम हैदरी वैटनरी डॉक्टर हैं। परिजन का कहना है कि कोरोना संक्रमण (corona infection) के चलते उन्हें परसों भंवरकुआं के समीप एप्पल अस्पताल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved