
मुंबई। लोगों को इस टेंशन भरी दुनिया में जब थोड़े हंसी के डोज की जरूरत होती है तो वह कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) देखता है. यही वजह है कि ये शो पूरे 13 साल से दर्शकों का पसंदीदा शो है. इस सप्ताह की TRP लिस्ट में भी यह सबसे ऊपर है. इस शो के हर किरदार को लोग खूब पसंद करते हैं. टप्पू (Tappu) की शैतानियां लोगों का मनोरंजन (entertainment) करती हैं. इस शो के नए एपिसोड(New episode) जितने अच्छे होते हैं, उतने ही पुराने एपिसोड (Old Episode) भी दिलचस्प होते हैं. आए एक ऐसा ही किस्सा हम आपके सामने लेकर आए हैं.
सोशल मीडिया पर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) का एक वीडियो क्लिप सामने आई है. इस क्लिप में बापूजी (Bapuji)सोफे पर बैठकर अखबार पढ़ते नजर आ रहे हैं, इनते में टप्पू (Tappu) उनके पीछे छिपकर पेपर के गोले मारता है. पहली बार में जेठा (jetha) बापूजी (Bapuji) की तरफ देखता है, दूसरी बार फिर थोड़ा अजीब तरीके से देखता है. लेकिन कई बार ये गोले लगने के बाद जेठालाल बापूजी पर भड़क जाता है. सोचता है बापूजी को बचपन के दिन याद आ गए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved