img-fluid

TATA कंपनी ने रचा इतिहास, Reliance को पीछे कर बनी नंबर-1 IT company

January 26, 2021

मुंबई । मुंकेश कंपनी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने बाजार बंद होने के बाद दिसंबर तिमाही के नतीजे घोषित किए थे. लेकिन ये नतीजे निवेशकों को खुश नहीं कर सके, जिस वजह से सोमवार को रिलायंस के शेयरों में जोरदार मुनाफावसूली देखने को मिली और कंपनी के शेयर 5 फीसदी तक लुढ़क गए. इस गिरावट का देश की सबसे वैल्यू वाली कंपनी पर बड़ा असर हुआ और वो नंबर-1 से नंबर-2 पर आ गई.



वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को पीछे छोड़ते हुए मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई. TCS का मार्केट कैप आज 169.9 अरब डॉलर यानी करीब 12,43,540.29 करोड़ रुपये को पार कर गया, जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का कारोबार घटकर 12,42,593.78 करोड़ रुपये रह गया था.

हालांकि TCS की ये खुशी सिर्फ कुछ ही देर रही. कारोबार के अंत में RIL एक बार फिर मार्केट कैप के हिसाब से नंबर-1 पहुंच गया. मार्केट बंद होते-होते टीसीएस का मार्केट कैप 12.17 लाख करोड़ रुपये पर रहा जबकि रिलायंस का मार्केट कैप 12.76 लाख करोड़ रुपये रहा. हालांकि ये फासला काफी कम था. रिलायंस के शेयर NSI में 5.58 फीसदी की गिरावट के साथ 1,935 पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. जबकि TCS के शेयर मामूली 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,298 रुपये पर बंद हुआ.


इसके अलावा Tata Group की कंपनी Tata Consultancy Services (TCS) ने अब एक नया कीर्तिमान कायम कर लिया है. TCS दुनिया की सबसे ज्यादा वैल्यू वाली सॉफ्टवेयर कंपनी (most valued software company) बन गई है. आज TCS ने दुनिया की दिग्गज आईटी कंपनी Accenture को पीछे छोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया है.

Share:

  • 20 वर्षों से सफाई कर रही, गिफ्ट में मिल नया घर

    Tue Jan 26 , 2021
    न्यूयॉर्क। कोरोना वायरस ने दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं को भारी-भरकम नुकसान पहुंचाया है। कभी किसी ने शायद ही ऐसा सोचा हो कि हम बंद कमरों में महीनों तक कैद रहेंगे. कोरोना वायरस ने जिंदगी को वास्तव में बेरंग कर दिया है, वहीं कुछ लोग ऐसे थे जिनसे इस बुरे दौर में ज्यादा काम लिया जाने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved