विदेश

20 वर्षों से सफाई कर रही, गिफ्ट में मिल नया घर

न्यूयॉर्क। कोरोना वायरस ने दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं को भारी-भरकम नुकसान पहुंचाया है। कभी किसी ने शायद ही ऐसा सोचा हो कि हम बंद कमरों में महीनों तक कैद रहेंगे. कोरोना वायरस ने जिंदगी को वास्तव में बेरंग कर दिया है, वहीं कुछ लोग ऐसे थे जिनसे इस बुरे दौर में ज्यादा काम लिया जाने लगा कुछ इसी तरह की कहानी रोजा की भी है जो पिछले तकरीबन 20 सालों से सफाई का काम कर रही हैं।



रोजा को अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में एक चार बेडरूम और तीन बाथरूम का घर दिया गया है। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि वो कोरोना काल में भी अपना काम कर रही थी। बीते दिनों रोजा की आर्थिक हालत भी ठीक नहीं थी। एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रोजा लिफ्ट के पास खड़ी हैं। वो सोचती हैं कि उन्हें उस अपार्टमेंट की सफाई करने के लिए बुलाया गया है। लेकिन वो फ्लैट उन्हें गिफ्ट किया जाता है। जिसके बाद वो शॉक्ड हो जाती हैं।

जैसे ही रोजा की दिक्कत अपार्टमेंट के लोगों को पता चली तो उन्होंने उनके लिए कुछ करने की ठानी। इस अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने ही उनके इस फ्लैट को दो साल के लीज पर लेकर रोजा को दिया है। जो एजेंट उन्हें ये तोहफा देता है। वो बताता है कि इस जगह पर रहने वाले लोग रोजा के फैन हैं। उन्होंने ही ये तोहफा उन्हें दिया है।

जैसी ही एजेंट ने रोजा को ये बताया कि ये फ्लैट उनका है। वो यहां दो वर्षों के लिए अपने परिवार के साथ रह सकती हैं तो उनके आंसू निकल आए। वो रोने लग गई। बता दें कि रोजा यहां एक सेलिब्रिटी की तरह से हैं। वो हमेशा अपना काम खुशी खुशी करती हैं चाहे उनकी जिंदगी में कितने ही गम क्यों ना हों।

Share:

Next Post

टीकाकरण के बाद भी जारी रहेगा कोरोना वायरस का प्रसार: WHO

Tue Jan 26 , 2021
जिनेवा । विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने भविष्य में बड़े पैमाने पर टीकाकरण के बाद भी कोरोना वायरस के निरंतर प्रसार के खतरे को लेकर चेतावनी दी है। डब्लूएचओ आपातकालीन स्वास्थ्य कार्यक्रम के कार्यकारी निदेशक डॉ. माइकल रयान ने एक वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनका मानना है कि दुनिया […]