• img-fluid

    शेयर मार्केट से दूर जाना चाहती है टाटा संस, 20 हजार करोड़ का कर्ज चुकाने के बाद RBI से की मांग

  • September 05, 2024

    नई दिल्‍ली । 410 अरब डॉलर के टाटा ग्रुप (Tata Group) की होल्डिंग इकाई टाटा संस (Tata Sons) ने रणनीतिक कदम के तहत 20,000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज (Loan) चुकाने के बाद हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को अपना रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (Registration Certificate) स्वेच्छा से सौंपने की मांग की, जिससे वह एक नॉन-लिस्टेड कंपनी बनी रह सके। कंपनी ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि उसने अपने नए और मौजूदा बिजनेस में पूंजी की आवश्यकता, ग्रोथ और बैलेंस शीट को कम करने के आधार पर निवेश किया है। टाटा संस के लिस्टेड निवेशों की मार्केट वैल्यू वित्त वर्ष 24 में 35.7% बढ़कर 15.21 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वर्ष यह 11.21 लाख करोड़ रुपये था।

    TOI की खबर के मुताबिक अगर ये कर्ज रहता तो टाटा संस को केंद्रीय बैंक के नियमों के अनुपालन में अपने शेयरों को लिस्ट करना आवश्यक होता। टाटा संस को आरबीआई ने सितंबर 2022 में एनबीएफसी-अपर लेयर के रूप में कैटेगराइज किया था। आरबीआई के नियमों के तहत एक NBFC-UAL को इस तरह के कैटेगरी के तीन साल के भीतर लिस्टेड होना चाहिए, लेकिन कर्ज चुकाने के बाद प्रमोटर जोखिम प्रोफाइल में भारी कमी आने के साथ, टाटा संस को अब अपने स्टॉक को लिस्ट करने की आवश्यकता नहीं है। टाटा संस ने केंद्रीय बैंक को अपना रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट सौंपने की पेशकश की है।


    टीसीएस में कम हुई हिस्सेदारी
    इस साल मार्च टाटा संस ने भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सर्विस निर्यातक टीसीएस में 23.4 मिलियन शेयर बेचे। इससे लगभग 9,300 करोड़ रुपये जुटाए। इसके बाद टीसीएस में टाटा संस की शेयर होल्डिंग दिसंबर 2023 में 72.38% से घटकर मार्च 2024 में 71.74% रह गई।

    टीसीएस से सबसे ज्यादा डिविडेंड मिला
    ईटी के आंकड़ों के अनुसार टाटा संस को अपनी 13 लिस्टेड कंपनियों से लगभग 24,000 करोड़ रुपये का डिविडेंड प्राप्त हुआ। फ्लैगशिप टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने वित्त वर्ष 24 में टाटा संस को लगभग 19,000 करोड़ रुपये का डिविडेंड दिया। टीसीएस के बाद टाटा मोटर्स और टाटा स्टील का स्थान रहा। टीसीएस ने 2,000 करोड़ रुपये और टाटा मोटर्स 1,450 करोड़ रुपये का भुगतान किया। कंपनी ने इन शेष दायित्वों को पूरा करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के पास बैंक जमा में 405 करोड़ रुपये अलग रखे हैं।

    Share:

    टेस्ट सीरीज हारने पर हुई आलोचना पर शान मसूद ने ताड़ी चुप्‍पी, बताई वायरल वीडियो की सच्चाई

    Thu Sep 5 , 2024
    ढाका । बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज(Test series against Bangladesh) में मिली शर्मनाक हार(Embarrassing defeat) के बीच पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद(Pakistan captain Shan Masood) की जमकर आलोचना (fierce criticism)हुई। यह आलोचना उनके मैच के दौरान लिए गए फैसलों के साथ-साथ साथी खिलाड़ियों और कोच के साथ की गई हरकतों के लिए भी हुई। दरअसल, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved