खेल

जुलाई में टी20 मैच के लिए श्रीलंका दौरे पर रहेगी टीम इंडिया, नए कप्तान की तलाश हुई तेज

 

नई दिल्ली । आईपीएल 2021 (IPL2021) कुछ समय के लिए स्थगित होने के बाद अब टीम इंडिया (Team India) लिमिटेड ओवर की सीरीज के लिए इस साल जुलाई में श्रीलंका (Srilanka) का दौरा कर सकती है. बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने इसकी जानकारी दी है. आईसीसी (ICC) के फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम यानी एफटीपी के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम को इस जुलाई में श्रीलंका में तीन टी20 (T20) मैच खेलने हैं. भारत (India) को पिछले साल जून में भी श्रीलंका के साथ इतने ही मैचों की सीरीज खेलनी थी, लेकिन कोविड (Covid) महामारी के कारण उस दौरे को रद्द कर दिया गया था. अब जुलाई में इसके पूरे होने की संभावना है. लेकिन अब सवाल ये है कि इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का नया कप्तान कौन होगा.

दरअसल भारतीय टीम अभी जून में ही इंग्लैंड (England) में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World test championship) के फाइनल के लिए इंग्लैंड रवाना होने वाली है. इस टीम की कमान विराट कोहली (Virat Kohli) के हाथ में होगी. वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी इस टीम के साथ होंगे. अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को इस टीम का उपकप्तान बनाया गया है. विकेट कीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) भी अगर ठीक हो जाते हैं तो वे भी इस सीरीज का हिस्सा रहेंगे. इसी टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलनी है. अब सभी बड़े बड़े खिलाड़ी जब इस टीम में होंगे तो श्रीलंका के साथ होने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान कौन होगा, ये अपने आप में बड़ा सवाल है. 

20 सदस्यीय भारतीय टीम जून की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल खेलने के लिए इंग्लैंड रवाना होगी. इसके बाद वह इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलेगी. भारत को इंग्लैंड के साथ अगस्त में टेस्ट सीरीज खेलना है और ऐसे में इस बात की संभावना कम ही है कि श्रीलंका दौरे के लिए भारत अपनी बेस्ट टीम भेजेगा. उधर श्रीलंका को भी 23 जून से चार जुलाई तक इंग्लैंड में तीन वनडे और तीन टी 20 मैच खेलने हैं. ऐसे में उसका भारत के साथ सीरीज खेलने के लिए विंडो निकालते हुए देखना दिलचस्प होगा.


बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से जब एक इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या भारत का इंग्लैंड के साथ सीरीज और इंग्लैंड में ही आईपीएल के बाकी मैचों का आयोजन संभव है, तो बीसीसीआई अध्यक्ष ने नहीं में जवाब दिया. उन्होंने कहा कि भारत को तीन वनडे और पांच टी 20 के लिए श्रीलंका का दौरा करना है. 14 दिन के क्वारंटीन जैसे बहुत से संगठनात्मक खतरे हैं. यह आईपीएल भारत में नहीं हो सकता है. यह कहना जल्दबाजी होगी कि आईपीएल को पूरा करने के लिए एक विंडो पा सकते हैं.

Share:

Next Post

कोरोना से ठीक होने के बाद लोगों को हो रही ये गंभीर समस्याएं, लक्षणों का ना करें इग्नोर

Mon May 10 , 2021
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण के बावजूद रिकवरी रेट काफी अच्छा है और देशभर में अब तक 82 प्रतिशत से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। कोविड-19 से रिकवर होने के बाद लोग अपनी हेल्दी लाइफस्टाइल शुरू सकते हैं। हालांकि नई स्टडी में खुलासा हुआ है कि कोरोना से संक्रमित […]