
उज्जैन। भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच होने वाले आगामी वन-डे मैच (One-day match) के लिए दोनों टीमें इंदौर पहुंच चुकी हैं। इस महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर और बैटिंग कोच शीतांशु कोटक ने आज तड़के विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान श्री महाकालेश्वर के दरबार में हाजिरी लगाई।
भस्म आरती में हुए शामिल
गौतम गंभीर और शीतांशु कोटक सुबह होने वाली विशेष ‘भस्म आरती’ में सम्मिलित हुए। नंदी हॉल में बैठकर उन्होंने करीब दो घंटे तक भगवान महाकाल की आराधना की। आरती के दौरान दोनों कोच भक्ति भाव में लीन नजर आए। पूजन के बाद उन्होंने भगवान का आशीर्वाद लिया और देश की खुशहाली व टीम की सफलता की कामना की।
इंदौर में होगा मुकाबला
गौरतलब है कि भारतीय टीम इस समय शानदार फॉर्म में है और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच के लिए इंदौर के होलकर स्टेडियम में भिड़ने को तैयार है। कोच गंभीर अक्सर अपनी धार्मिक यात्राओं और मंदिर दर्शन के लिए जाने जाते हैं। क्रिकेट फैंस का मानना है कि महाकाल का आशीर्वाद टीम इंडिया को मैदान पर और भी ऊर्जा देगा।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved