img-fluid

Big Boss में सुर्खिया बटोर रही उड़ारियां की तेजो-फतेह की क्यूट जोड़ी

October 19, 2022

कलर्स टीवी चैनल (colors tv channel) में सीरियल उड़ारियां से फेमस हुए अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी (Ankit Gupta and Priyanka Chahar Chaudhary) इन दिनों सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहे रियल्टी शो बिग बॉस (Big Boss)में सेंटर ऑफ अट्रेक्शन बने हुए हैं। इस लव बर्ड की क्यूट केमिस्ट्री जमकर सुर्खियां बटोर रही है। उड़ारियां में दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था, जिसके बाद अब बिग बॉस (Big Boss) के जरिये इनकी रील लाइफ लव स्टोरी रियल लाइफ स्टोरी में बदलती दिखाई दे रही है।

बिग बॉस का हाल ही में एक नया प्रोमो रिलीज हुआ है जिसमें दोनों खुलकर एक-दूसरे के लिए अपनी फीलिंग्स जाहिर करते नजर आ रहे हैं। प्रियंका अंकित से साफ़ शब्दों में कहती हैं कि वे उन्हें पसंद करती हैं और खुद को फ्यूचर में उनके साथ इमेजिन करती हैं। वहीं अंकित भी प्रियंका से कहते हैं कि वे भी ऐसा ही फील करते हैं। प्रोमो देखकर लग रहा है कि आग दोनों तरफ बराबर लगी हुई है।



बिग बॉस के अभी तक सीजंस की बात करें तो आमतौर पर देखा गया है कि ज्यादातर कंटेस्टेंट दर्शकों की नजर में आने या पब्लिसिटी बटोरने के लिए पर्दे पर जमकर एक-दूसरे पर प्यार बरसाते हैं। दोनों साथ जीने-मरने की कसमें भी खाते दिखते हैं, लेकिन शो खत्म होने के बाद इनके रास्ते अलग हो जाते हैं। ऐसे में देखना काफी दिलचस्प होगा कि शो के बाद प्रियंका-अंकित की लव स्टोरी अपनी मंजिल हासिल करती है या नहीं।

Share:

  • ग्वालियर में लोडिंग वाहन और ऑटो की भीषण टक्कर में चार की मौत, पांच घायल

    Wed Oct 19 , 2022
    ग्वालियर। जिले के आंतरी थाना क्षेत्र में ग्वालियर-झांसी हाईवे  (Gwalior-Jhansi Highway) पर ग्राम मकौड़ा (Village Makoda) के पास बुधवार दोपहर लोडिंग वाहन (loading vehicle) ने सामने से आ रहे ऑटो को जोरदार टक्कर (car hit hard) मार दी। इस हादसे में ऑटो सवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved