img-fluid

तेलंगाना सरकार ला रही नया नियम, मां-बाप से गलत बर्ताव पर कर्मचारियों की कटेगी सैलरी

October 19, 2025

नई दिल्‍ली । तेलंगाना (Telangana) के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी (Chief Minister Revanth Reddy) की सरकार एक नया नियम लाने की तैयारी में है। इस नियम के मुताबिक अगर कोई सरकार की कर्मचारी अपने माता-पिता (Parents) के साथ गलत बर्ताव या उनकी उपेक्षा करता है, तो उसकी वेतन का 10 से 15 फीसदी हिस्सा काट दिया जाएगा। इसके बाद इस धनराशि को उस कर्मचारी के माता-पिता को सौंप दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने लोगों की जरूरतों और कर्मचारियों के उनके प्रति व्यवहार को भी सुधारने पर जोर दिया। राज्य में नव चयनित ग्रुप-2 कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपने पहुंचे रेड्डी ने उन से जनता के प्रति संवेदनशीलता दिखाने का अनुरोध किया। सीएम ने कहा, “कर्मचारियों को उन लोगों के प्रति संवेदनशीलता बरतनी चाहिए, जो उनके सामने अपनी समस्याएं लेकर आते हैं।”


मुख्यमंत्री ने सरकारी कर्मचारियों को अपने माता-पिता के साथ भी बेहतर बर्ताव करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, “म एक कानून ला रहे हैं। अगर कोई सरकारी कर्मचारी अपने माता-पिता की उपेक्षा करता है, तो उसके वेतन का 10 से 15 फीसदी हिस्सा काटकर माता-पिता के बैंक खाते में जमा कर दिया जाएगा। आप ही इस कानून का मसौदा तैयार करेंगे। जिस तरह आपको मासिक वेतन मिलता है, उसी तरह हम यह सुनिश्चित करेंगे कि आपके माता-पिता को भी उससे मासिक आय प्राप्त हो।”

मुख्यमंत्री ने अपनी बात को खत्म करने के साथ ही वहां मौजूद मुख्य सचिव रामकृष्ण राव को इस कानून से संबंधित मसौदा तैयार करने के लिए एक समिति गठित करने को कहा।

Share:

  • दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता पर हमले की वजह क्या? पुलिस ने खोल दी राजेश की साजिश

    Sun Oct 19 , 2025
    दिल्ली . दिल्ली (Delhi) की मुख्यमंत्री (CM) रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है. पुलिस के मुताबिक, राजकोट (Rajkot) के रहने वाले राजेश भाई साकरिया (Rajesh Bhai Sakaria) और उसके सहयोगी तहसीन ने मुख्यमंत्री पर हमले की साजिश पहले से रची […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved