क्वीटो। इक्वाडोर (Ecuador) में रविवार को सरकारी कर्मचारियों (Government employees) की टेलिवर्किंग की अवधि बढ़ा दी गई है। यह फैसला कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते संक्रमण के कारण लिया गया है। इस फैसले में शिक्षा क्षेत्र से जुड़े कर्मचारियों को भी टेलीवर्किंग की अनुमति दी गई है, लेकिन स्कूलों को फिर से खोलने को इस आदेश से परे रखा गया है।
स्वास्थ्य आपदा से संबंधित आपातकालीन संचालन समिति (ईओसी) की ओर से कहा गया है कि सार्वजनिक सेवाओं के प्रावधान सुनिश्चित करने और नागरिकों को असुविधा से बचने के लिए सरकारी कर्मचारियों के लिए 13 अप्रैल तक टेलीवर्किंग करने की अनुमति दी गई है। आगामी स्थितियों को देखते हुए कार्यालय को फिर से खोलने की तिथि निर्धारित की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के शुरुआती दौर मार्च 2020 से इक्वाडोर (Ecuador) में टेलीवर्किंग सिस्टम को लागू किया गया था। कर्मचारी द्वारा घर पर रहकर टेलीफोन, इंटरनेट, ई-मेल समेत सूचना प्रौद्योगिकी के अन्य माध्यमों के जरिए कार्य करने को टेलीवर्किंग कहते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved