img-fluid

कोयला ब्लॉकों की नीलामी के लिए 13 जनवरी तक जमा होंगी निविदाएं

January 11, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। कोयला ब्लॉकों (Coal Blocks) की वाणिज्यिक नीलामी (Commercial Auction) के लिए निविदाएं 13 जनवरी तक जमा की जा सकती हैं। छठे दौर की नीलामी में 141 कोयला खदानों (141 coal mines) को रखा गया है।


कोयला मंत्रालय (ministry of coal) के मंगलवार को जारी बयान के मुताबिक कोयला खदानों की नीलामी के लिए निविदाएं 13 जनवरी तक जमा की जा सकती हैं। छठे दौर में 141 कोयला खदानों के लिए वाणिज्यिक नीलामी का प्रयास शुरू किया गया है। मौजूदा ट्रेंच के तहत कोयला खदानों को निवेशक समुदाय की विभिन्न मांगों को देखते हुए चुना गया है। उद्योग के फीडबैक के आधार पर कुछ कोयला खदानों का आकार बदला गया है, ताकि उनका आकर्षण बढ़ाया जा सके। निविदा जमा करने की समय-सीमा 13 जनवरी को दोपहर 12 बजे तक इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन और उसी दिन शाम 04 बजे तक भौतिक रूप से जमा किया जा सकता है। ये निविदाएं सोमवार (16 जनवरी) को निविदादाताओं के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सुबह 10 बजे खोली जाएंगी।

उल्लेखनीय है कि मंत्रालय ने नवंबर में मुंबई, बेंगलुरु और इंदौर में वाणिज्यिक कोयला निवेशकों के सम्मेलन आयोजित किए थे। मंत्रालय ने इसके बाद संभावित बोलीदाताओं के अनुरोध पर अगले दौर की नियत तारीख 13 जनवरी तक बढ़ा दी है, जो पहले ऑनलाइन और ऑफलाइन बोली जमा कराने की तारीख 30 दिसंबर थी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • डॉ. माइकल देवव्रत पात्रा फिर से रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर नियुक्त

    Wed Jan 11 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्र सरकार (central government) ने डॉ. माइकल देवव्रत पात्रा को फिर से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) (Reserve Bank of India (RBI)) का डिप्टी गवर्नर नियुक्त (appointed deputy governor) किया है। देवव्रत पात्रा की नियुक्ति 15 जनवरी से एक साल के लिए की गई है। आरबीआई ने मंगलवार को यह जानकारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved