
शिमला: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के शिमला शहर (Shimla City) में भी आवारा कुत्तों (Stray Dogs) की संख्या बेहद अधिक है, और यहां पर माल रोड पर बड़ी संख्या में कुत्ते नजर आते हैं. टूरिस्ट सिटी (Tourist City) की शोभा को आवारा कुत्ते दाग लगा रहे हैं. अहम बात है कि शिमला शहर में रोजाना आवारा कुत्तों के काटते है और इसी समस्या को देखते हुए शिमला में स्वतंत्रता दिवस पर डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने शहर में एंटी रैबीज का टीका लगान के अभियान का आगाज किया.
आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर, ह्यूमेन पीपल एनजीओ, रामपुर, मिशन रैबीज़, नगर निगम शिमला और पशुपालन विभाग, हिमाचल प्रदेश के संयुक्त प्रयास से शिमला शहर में 15 अगस्त से 29 अगस्त मेगा डॉग वैक्सीनेशन ड्राइव चलेगी और करीब लगभग 4,000 आवारा कुत्तों को रैबीज़ का टीका लगाया जाएगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved