
सिरोंज। शहर में लगातार आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या से आमजन भयभीत है, गली मोहल्लों में दर्जनों कुत्तों के झुंड बखूबी दिखाई देते हैं। आए दिन आवारा कुत्ते बच्चों पर हमला कर रहे हैं। शुक्रवार को तलैया एवं टोरी मोहल्ले में इन आवारा कुत्तों ने हमला बोलते हुए दो बच्चों को बुरी तरह से जख्मी कर दिया जिसमें 1 बच्चे एक के पैर की हड्डी दिखाई दे रही है। कुत्तों के हमले मैं घायल हुआ एक लड़का बेहोश हो गया जिससे एक की हालत गंभीर होने के कारण परिजन उसका उपचार करवाने के लिए भोपाल लेकर गए हुए हैं । पूर्व में भी समाचार पत्रों में खबरें प्रकाशित हुई है इसके बावजूद भी प्रशासन के द्वारा इन आवारा कुत्तों के आतंक से मुक्ति दिलाने के लिए ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved