img-fluid

शहर में आवारा कुत्तों का आतंक, मासूम बच्चों को बुरी तरह से किया घायल

January 21, 2023

सिरोंज। शहर में लगातार आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या से आमजन भयभीत है, गली मोहल्लों में दर्जनों कुत्तों के झुंड बखूबी दिखाई देते हैं। आए दिन आवारा कुत्ते बच्चों पर हमला कर रहे हैं। शुक्रवार को तलैया एवं टोरी मोहल्ले में इन आवारा कुत्तों ने हमला बोलते हुए दो बच्चों को बुरी तरह से जख्मी कर दिया जिसमें 1 बच्चे एक के पैर की हड्डी दिखाई दे रही है। कुत्तों के हमले मैं घायल हुआ एक लड़का बेहोश हो गया जिससे एक की हालत गंभीर होने के कारण परिजन उसका उपचार करवाने के लिए भोपाल लेकर गए हुए हैं । पूर्व में भी समाचार पत्रों में खबरें प्रकाशित हुई है इसके बावजूद भी प्रशासन के द्वारा इन आवारा कुत्तों के आतंक से मुक्ति दिलाने के लिए ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।



जल्दी ही इन कुत्तों को पकड़कर जंगल में छोडऩे की कार्यवाही नहीं की गई तो किसी दिन बड़ी अनहोनी भी हो सकती है, शायद शासन प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी इसी तरह की घटना होने का इंतजार कर रहे हैं तभी तो आए दिन कुत्तों के काटने की वजह से हो रही परेशानी की शिकायतों के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस तरह कुत्तों के आतंक की वजह से छोटे-छोटे बच्चे पढ़ाई के लिए ट्यूशन पढऩे जाते हैं। उनके अभिभावकों में डर का माहौल है।

Share:

  • रेत का अवैध उत्खनन करते 3 ट्रेक्टर-ट्रॉली जप्त

    Sat Jan 21 , 2023
    रेत माफिायाओं पर गुना पुलिस की कार्यवाही, चालक, मालिक सहित 7 पर प्रकरण दर्ज गुना। पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव द्वारा जिले में अवैध उत्खनन करने वालों पर कार्यवाही हेतु निरंतर निर्देश दिये जा रहे हैं, इसी सिलसिले में एसडीओपी चांचौडा सुश्री दिव्या सिंह राजावत के मार्गदर्शन में जिले के कुम्भराज थाना प्रभारी निरीक्षक संजीत सिंह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved