
डेस्क: ईरान की राजधानी तेहरान में आतंकवादी हमला हुआ. सुप्रीम कोर्ट की इमारत के पास अज्ञात शख्स ने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें दो जज मारे गए और एक सुरक्षा गार्ड घायल हो गया. उसके बाद हमलावर ने खुद को गोली मार ली. कोर्ट में गोलीबारी की घटना होने के बाद अफरा-तफरी मच गई. लोग चीखकर इधर-उधर भागने लगे. इनमें कोर्ट परिसर में मौजूद वकील, क्लाइंट और भी लोग शामिल थे.
गोलीबारी की इस आतंकी घटना में दो जज की मौत हो गई. मीडिया के मुताबिक, शनिवार को तेहरान में ईरान के सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों को निशाना बनाकर हमला किया गया. इसमें जज मोहम्मद मोगीसेह और होजातोलेसलाम अली रजिनी, दो जजों की मौत हो गई, जबकि तीसरे जज को गंभीर चोटें आईं हैं और उनका इलाज चल रहा है. इस हमले के बाद हमलावर मौके से भागा नहीं बल्कि उसने खुद को गोली मार दी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved