
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (J&K) के शोपियां में कायरों ने गुरुवार को एक बड़ी कायराना वारदात को अंजाम दिया है। जानकारी के मुताबिक कुछ आतंकियों (Terrorist) ने गगरान इलाके में तीन प्रवासियों को गोली मारी है। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके फरार होने में कामयाब रहे। सुरक्षाबलों ने फिलहाल इलाके की घेराबंदी कर दी और हमलावरों की तलाश में जुट गई है। वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हमले में घायल सभी मजदूर बिहार (Bihar) राज्य के हैं. देर शाम करीब 8:45 बजे असलहों से लैस दो नकाबपोश व्यक्ति गैर स्थानीय मजदूरों के किराए के मकान में घुस गए और गोलीबारी करके 3 बाहरी मजदूरों को घायल कर दिया, ये मकान स्थानीय वकील इरशाद हुसैन सोफी का है जो गगरान का निवासी है. घायल हालत में मजदूरों को पास के जिला अस्पताल शोपियां ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद एसएमएचएस श्रीनगर (SMHS Srinagar) भेजा दिया गया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved