img-fluid

ओटीटी और टीवी शो के बीच दर्शक बंट रहे थे इस वजह से बिग बॉस OTT को कैंसिल किया जा सकता है

January 21, 2026

नई दिल्ली। सलमान खान (Salman Khan)होस्टेड रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ (show Bigg Boss OTT)को पूरी तरह बंद किया जा सकता है। इसका आखिरी सीजन साल 2024(Season 2024) में आया था जिसकी विजेता सना मकबूल (winner Sana Makbul)रही थीं, लेकिन इसके बाद बिग बॉस ओटीटी का कोई सीजन नहीं आया है और अब जब ‘द 50′(The 50) को लेकर चर्चा गर्म है, तो ऐसे में संभावना कम है कि इस साल भी मेकर्स ‘बिग बॉस ओटीटी’ लेकर आएंगे। लेकिन आखिर मेकर्स ऐसा क्यों कर रहे हैं? एक रिपोर्ट की मानें तो इसके पीछे काफी तगड़ी प्लानिंग और रणनीति है। तो चलिए समझते हैं।
क्या बंद हो जाएगा बिग बॉस ओटीटी?
दरअसल ‘बिग बॉस ओटीटी’ मेकर्स ने यह सोचकर शुरू किया था कि ओटीटी की ऑडियंस को भी इस शो के साथ जोड़ा जा सके। लेकिन अब ‘बिग बॉस’ खुद ही टीवी के साथ-साथ ओटीटी पर इतना बड़ा हिट हो चुका है कि कलर्स टीवी के साथ-साथ जियो हॉटस्टार पर भी इसकी व्यूअरशिप करोड़ों में है। ऐसे में मेकर्स का मानना है कि उन्हें एक अलग से ऐसा शो चलाने की जरूरत नहीं है, जिसका कॉन्सेप्ट और बाकी सारी चीजें तो एक ही हों, लेकिन वो सिर्फ ओटीटी पर ही प्रसारित हो और टीवी पर नहीं।
अभी आधिकारिक पुष्टि का है इंतजार
जहां तक बिग बॉस ओटीटी को बंद किए जाने की बात है तो अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बिग बॉस से जुड़ी खबरें साझा करने वाले प्लेटफॉर्म बिग बॉस तक और बिग बॉस खबरी जैसे प्लेटफॉर्म अपनी पोस्ट में यह दावा जरूर कर रहे हैं। बात करें शो के अभी तक आए सीजन्स की तो ‘बिग बॉस ओटीटी’ के अभी तक कुल 3 सीजन आ चुके हैं। पहले सीजन में दिव्या अग्रवाल विनर रही थीं, वहीं दूसरे सीजन में एल्विश यादव ने बाजी मारी थी। तीसरा सीजन सलमान खान ने होस्ट नहीं किया था और इसमें सना मकबूल विनर रहीं।


  • बिग बॉस से कैसे अलग होगा ‘द 50’?
    बिग बॉस के अगले सीजन की बात करें तो उसके बारे में दर्शकों को अभी इंतजार करना होगा। उससे पहले कलर्स टीवी और जियो हॉटस्टार मिलकर ‘द 50’ नाम का शो लाने जा रहे हैं। इस शो में बिग बॉस की तुलना में कहीं ज्यादा खिलाड़ी होंगे और कॉन्सेप्ट बिग बॉस की तुलना में काफी अलग होगा। बिग बॉस में जहां किचन वाला कॉन्सेप्ट होता है, वहीं इस शो में कॉम्पटिशन काफी अलग तरह का होगा इसलिए घर को भी उसी हिसाब से मोल्ड किया गया है।

    Share:

  • भारत में रिलीज नहीं हो सकी यह फिल्म विदेशों में की रिकॉर्डतोड़ कमाई जानिए पूरी कहानी

    Wed Jan 21 , 2026
    नई दिल्ली । साल 2024 में आई फिल्म मंकी मैन( Monkey Man)सुपरहिट रही थी। देव पटेल(Dev Patel) के निर्देशन में बनी इस फिल्म( Movie)को बनाने में तकरीबन 100 करोड़ रुपये लागत आई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस( Box Office)पर इसने 290 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। फिल्म को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में बनाया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved