img-fluid

एक बार चार्ज करने पर 94 दिन तक चलेगी बैटरी, इतनी है फोन की कीमत

June 03, 2022


नई दिल्ली: स्मार्टफोन्स के साथ बैटरी एक बड़ी समस्या होती है. ऐसे में कंपनियां अब ज्यादा क्षमता वाले डिवाइसेस लॉन्च कर रही है. अभी तक हमने बाजार में 7000mAh की बैटरी वाले कई स्मार्टफोन देखे हैं. कुछ हैंडसेट 10 हजार mAh की बैटरी के साथ भी आते हैं. अब एक कंपनी ने 21000mAh की बैटरी वाला स्मार्टफोन लेकर आई है.

चीनी ब्रांड Oukitel ने WP19 फोन लॉन्च किया है, जो 21,000mAh की बैटरी के साथ आता है. इस फोन चार्ज करने के बाद आपको अगले कुछ दिनों तक शायद चार्जर की याद ही नहीं आए. हैंडसेट को सिंगल चार्ज के एक हफ्ते से ज्यादा यूज किया जा सकता है.

कितनी चलेगी बैटरी?
कंपनी की मानें तो Oukitel WP19 पर 122 घंटे तक लगातार फोन कॉल की जा सकती है. स्मार्टफोन 123 घंटे के ऑडियो प्ले बैक, 36 घंटे के वीडियो प्ले बैक और 2252 घंटे (94 दिनों) के स्टैंडबाय टाइम के साथ आता है.


हालांकि, बड़ी बैटरी होने के नुकसान भी है. फोन को फुल चार्ज होने में 4 घंटे का वक्त लगता है, जबकि इसमें 27W की फास्ट चार्जिंग मिलती है. Oukitel का नया फोन रगेड डिवाइस है. इसलिए आप इसे एक्सट्रीम कंडीशन में भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स और कीमत?
हैंडसेट IP68/IP69 रेटिंग के साथ आता है. इसलिए पर पानी का असर भी नहीं होगा. इसमें 6.78-inch का डिस्प्ले दिया गया है, जो Full HD+ रेज्योलूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. इसमें मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर मिलता है. फोन 8GB RAM और 256GB के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है.

रियर साइड की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 64MP का है. इसके अलावा आपको 2MP का मैक्रो कैमरा और 20MP का सोनी नाइट विजन आईआर मॉड्यूल मिलता है. फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. हैंडसेट एंड्रॉयड 12 पर काम करता है. यह स्मार्टफोन फिलहाल भारत में लॉन्च नहीं हुआ है. यूरोप में इसकी कीमत 694 यूरो (लगभग 57,500 रुपये) है. हैंडसेट को आप AliExpress से खरीद सकेंगे.

Share:

  • ‘राहुल गांधी हाजिर हो’, ED ने 13 जून को पूछताछ के लिए भेजा समन

    Fri Jun 3 , 2022
    नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए नया समन जारी किया है। उन्हें अब 12 जून को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इससे पहले जारी किए गए समन में उन्हें 2 जून को ही बुलाया गया था, लेकिन वह विदेश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved