img-fluid

मुहबोले भाई ने किया रिश्तों का कत्ल, नाबालिग बहन की लूटी अस्मत

March 14, 2022

  • पर्सनल फोटो वायरल करने की धमकी देकर एक साल तक करता था बलात्कार

भोपाल। कोलार इलाके में चौकीदारी करने वाले एक युवक ने मुहबोली बहन के साथ बलात्कार किया। जिस मकान की आरोपी चौकीदारी करता है, उसी में वारदात को अंजाम दिया गया है। इतना ही नहीं आरोपी ने लड़की के कुछ पर्सनल फोटो खींच लिए थे, जिसे वायरल करने की धमकी देकर उसने एक साथ तक पीडि़ता के साथ ज्यादती की। किसी को भी वारदात की जानकारी देने पर वह लड़की को लान से मारने की धमकी देता था। मामले में पीडि़ता की शिकायत पर टीकमगढ़ पुलिस ने जीरो पर कायमी कर केस डायरी को बीती रात भोपाल पुलिस के हवाले कर दिया है। आरोपी की अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। कोलार पुलिस के अनुसार साढ़े 17 साल की लड़की कोलार इलाके में किराए से मां-पिता के साथ रहती है। वह यहां के एक निजी संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कोर्स कर रही है। उसकी एक छोटी बहन है जो स्कूल में है। जबकि पिता ऑटो चलाते हैं। परिवार मूलरूप से टीकमगढ़ के बालाकुट्टा गांव का है। यहां दानिशकुंज में रहने वाला आरोपी सुनील मालवीय लड़की के परिजवार की अकसर मदद करता था।


उसके पिता से अच्छे संबंध होने के कारण उसका पीडि़ता के घर आना जाना भी था। पिगत वर्ष फरवरी माह में फरियादिया की छोटी बहन की परीक्षा थी। जिसे स्कूल छोडऩे की जिम्मेदारी आरोपी ने ली थी। बहन को स्कूल छोडऩे के लिए पीडि़ता भी साथ चली गई थी। आरोपी ने छोटी बहन को स्कूल छोडऩे के बाद बड़ी बहन से कहा की चलो तुमे घूमा लाता हूं, घुमाने के बाद आरोपी आराम करने का हवाला देते हुए गुड शेफर्ड कॉलोनी स्थित उस मकान में लड़की को लेकर पहुंचा जहां वह चौकीदारी करता था। यहां उसने पीडि़ता को पीने के लिए एक ड्रिक दी। जिसे पीते ही लड़की बेहोश हो गई। बेहोशी की हालत में बदमाश ने उसके साथ ज्यादती की और कुछ पर्सनल वीडियो और फोटो शूट कर लिए। इसके बाद में बदनाम करने की धमकी देकर बदमाश ने कई बार लड़की के साथ ज्यादती की। किसी को भी घटना की जानकारी देने पर वह लड़की को जान से मारने की धमकी देता था। पिछले दिनों पीडि़ता टीकमगढ़ में रहने वाली बड़ी बहन के घर पहुंची। वहां उसने पूरे मामले की जानकारी बहन को दी। बहन के साथ थाने पहुंचकर टीकमगढ़ में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने जीरो पर कायमी कर केस डायरी कोलार पुलिस के हवाले कर दी है।

Share:

  • प्रधानमंत्री देश को 15 अगस्त से देना चाहते हैं BSNL की 4G सेवा

    Mon Mar 14 , 2022
    सरकारी दूरसंचार कंपनी के सीएमडी पीके पुरवार ने भोपाल में कहा भोपाल। पिछले दो दशक से लगातार घाटे में चल रही सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल (भारत संचार निगम लिमिटेड)को केंद्र सरकार फिर से खड़ा करने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश को 15 अगस्त से बीएसएनल की 4-जी सेवा देने की शुरूआत करना चाहते […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved