पटना । बिहार में राजधानी पटना के हवाईअड्डा थाना क्षेत्र से पुलिस ने मंगलवार को महिला समेत दो पुलिसकर्मी के शव बरामद किए।
अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जितेंद्र कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए यहां बताया कि हवाईअड्डा थाना क्षेत्र के बिहार सैन्य पुलिस (बीएमपी)-1 से महिला समेत दो पुलिसकर्मी के शव बरामद किए गए हैं। पुलिस और विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम मौके पर पहुंच गई है और मामले की प्रत्येक बिंदु से छानबीन की जा रही है। जल्द ही घटना के कारण का पता चल जाएगा।
इस बीच मौके से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, बीएमपी-1 में कॉन्स्टेबल अमर ने महिला पुलिसकर्मी वर्षा पर गोली चला दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद अमर ने खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। दोनों पुलिसकर्मी पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग के रहने वाले थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved