img-fluid

नाला में गिरे युवक का शव दो किलोमीटर दूर मिला, अभी भी एक लापता

August 10, 2020

जबलपुर। जबलपुर में गत दिवस हुई भारी बारिश के चलते गोहलपुर थानांतर्गत गाजी नगर रद्दी चौकी स्थित नाला से हे युवक शहजाद का शव सोमवार दोपहर को घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर कुदवारी अमखेरा रोड स्थित नाला में मिल गया है। शहजाद की लाश मिलने की खबर पाते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए, जिनका रो-रो कर बुरा हाल था, वहीं खमरिया के वर्धाघाट पुल से बहे युवक कलीम खान का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है, जिसकी तलाश में होमगार्ड की गोताखोर टीम जुटी हुई है।

पुलिस के अनुसार गाजी नगर निवासी मोहम्मद शहजाद उम्र 25 वर्ष मानसिक रुप से कमजोर था, जो रविवार को हो रही भारी बारिश के बीच टायर लेकर गाजीनगर स्थित नाला के पास पहुंच गया, जहां पर वह पैर फिसलने के कारण गिर गया था। शहजाद को नाला में गिरते देख आसपास के लोगों में चीख पुकार मच गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने नगर निगम की रेस्क्यू टीम की मदद से तलाश शुरु करा दी, लेकिन देर रात तक शहजाद की कोई जानकारी नहीं मिली, यहां तक कि नगर निगम की टीम ने कुदवारी के पास नाला में जाली लगवा दिया था ।

सोमवार को सुबह से फिर तलाश का सिलसिला शुरु हुआ, नगर निगम की टीम जब गाजीनगर से दो किलोमीटर दूर कुदवारी नाला में तलाश कर रही थी, इस दौरान शहजाद जाली में फंसा हुआ मिला, जिसे तत्काल बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी गई।पुलिस ने शव को मेडिकल कालेज पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है। वहीं रविवार की सुबह ही खमरिया थानांतर्गत परियट नदी के वर्धा घाट पुल से गिरे बाईक सवार कलीम खान का भी अभी तक पता नहीं चल सका है, वे भी बाईक सहित नदी में गिरकर लापता है जिनकी तलाश में स्थानीय लोग, पुलिस एवं होमगार्ड का गोताखोर दल जुटा हुआ है ।

Share:

  • हैलट में लगे कम्प्यूटर आपरेटरों को चार माह से नहीं मिल रहा वेतन

    Mon Aug 10 , 2020
    कानपुर, 10 अगस्त । कहते हैं जब खुद का पेट भरा हो तो सामने वाले भूखे का दर्द किसी को नहीं दिखाई देता है। कुछ ऐसा ही हो रहा है हैलट अस्पताल में आउट सोर्सिंग पर काम कर रहे आपरेटरों के साथ। इन आपरेटरों को चार माह से वेतन नहीं मिल रहा है और अफसर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved