img-fluid

राहुल गांधी ने जिस ब्राजील की मॉडल का लिया नाम उसने बताई पूरी बात…

November 06, 2025

नई दिल्ली. कांग्रेस सांसद (Congress MP) राहुल गांधी ( Rahul Gandhi) ने वोटर लिस्ट की गड़बड़ी में जिस ब्राजीलियाई मॉडल (Brazilian model) का जिक्र किया था. उसका बयान आ गया है. हिन्दुस्तान से हजारों किलोमीटर दूर रहने वाली इस महिला का नाम लरिसा (Larissa) है. भारत में इस महिला की चर्चा उसके लिए आठवें आश्चर्य से कम नहीं है. इस महिला का कहना है कि उसका भारत की राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. उसकी तस्वीर को किसी ने स्टॉक इमेज से खरीदा है. और इस तस्वीर का गलत इस्तेमाल किया गया है.

इस महिला का असली नाम लरिसा है. और कभी वो मॉडलिंग किया करती थी लेकिन अब वो इस पेशे से दूर है. लेकिन इंस्टाग्राम पर वो अभी भी सक्रिय है. लरिसा का कहना है कि इस मामले के बाद उसे दर्जनों भारतीय पत्रकारों के मैसेज आ रहे हैं. इस महिला ने ब्राजिलियाई भाषा में इंस्टाग्राम पर अपना मैसेज जारी किया है. इस मैसेज का हिंदी अनुवाद हम आपको बता रहे हैं.


ब्राजिलियाई महिला लरिसा ने अपनी सफाई में कहा-

“हेलो इंडिया, मुझे भारतीय पत्रकारों के लिए एक वीडियो करने को कहा गया था. इसलिए मैं ये वीडियो बना रही हूं, मुझे भारत की राजनीति से कुछ भी लेना-देना नहीं है. मैं कभी भारत नहीं गई. मैं ब्राजील मॉडल थी और डिजिटल इंफ्लूएंशर भी हूं. मैं भारत के लोगों से प्यार करती हूं. आपका बहुत बहुत धन्यवाद. नमस्ते.”

“देखिए, मैं आपको बताना चाहूंगी, ये पूरा मामला बहुत गंभीर हो चुका है कुछ भारतीय पत्रकार मुझसे जानकारी चाह रहे हैं. देखिए मैं यहां हूं. कुछ भारतीय पत्रकार मुझे खोज रहे हैं और मेरा इंटरव्यू करना चाह रहे हैं. दोस्तों मैंने सभी को इंटरव्यू दिया है, हर सवालों का जवाब दिया है.”

“आप जान लीजिए कि मैं ही वो रहस्यमयी ब्राजिलियन महिला हूं. मैं ही वो रहस्यमयी मॉडल हूं, मैं तो बस बच्चों के पीछे पड़ी हूं. बस इतना ही मामला है. अब तो मैं मॉडल भी नहीं रही, और आपके अनुसार मॉडल के बाद तो मैं अब रहस्यमयी भी हो गई हूं.”

” मेर भारतीय मतदाता आपका मेरे इंस्टाग्राम पर स्वागत है, चलिए अब कुछ भारतीय फॉलोअर्स के साथ बात की जाए. ये मैं नहीं थी, समझे, ये सिर्फ मेरी तस्वीर थी. लेकिन मुझे लेकर मैं आपकी चिंता, आपकी दया भावना की तारीफ करती हूं…”

“क्या आपको लगता है कि मैं इंडियन जैसी दिखती हूं, मुझे तो लगता है कि मैं मेक्सिकन जैसी दिखती हूं”

“लेकिन मैं आप भारतीयों की दयालुता के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं जो यहां मेरी कहानियां देख रहे हैं, और उन्हें भारतीय अखबारों में भेज रहे हैं और भारत के लिए अनुवाद कर रहे हैं. मुझे आपकी भाषा नहीं आती, लेकिन मैं आपकी दयालुता की सचमुच सराहना करती हूं.”

एक अन्य वीडियो में इस महिला ने अपनी वीडियो को लेकर और भी बातें की है.

“मैंने ये आधिकारिक वीडियो भारत के लोगों के लिए बनाया है. अब मुझे भारत के कुछ शब्द भी सिखने पड़ेंगे. ये शब्द क्या हैं, मैं तो सिर्फ नमस्ते जानती हूं, और शब्द मुझे क्या सिखने चाहिए.”

मैं भारत में फेमस हो जाऊंगी, क्या आप इसे यकीन कर सकते हैं, फेमस हो जाऊंगी. समझ गए न. इस मुद्दे पर इतनी ही बात करनी है. अब बहुत गंभीरता हो गई. इस मुद्दे पर मुझे इतना ही कहना है.”

राहुल गांधी ने 5 नवंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि हरियाणा में जब चुनाव हुए थे उस वक्त 25 लाख फर्जी मतदाता थे. उन्होंने एक ब्राजीलियन मॉडल की फोटो का हवाला देते हुए कहा कि इस तस्वीर को 22 बार अलग अलग नामों से इस्तेमाल किया गया है.

राहुल ने कहा, “ये महिला कौन है? ब्राजील की मॉडल है, लेकिन हरियाणा में 22 बार वोट डाल चुकी है.

Share:

  • ऑपरेशन सिंदूर के छह माह बाद पाक आतंकी फिर हमले की योजना में, ड्रोन टोही और रसद का सहारा

    Thu Nov 6 , 2025
    नई दिल्‍ली । ऑपरेशन सिंदूर(Operation Sindoor) के छह महीने बाद पाकिस्तान(Pakistan) के आतंकी संगठनों(terrorist organizations) खासकर लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और जैश-ए-मोहम्मद (JeM) ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर को फिर से निशाना बनाने और आतंकी हमले की कवायद तेज कर दी है। इस कड़ी में आतंकी संगठनों ने सीमा पार से रसद की सप्लाई, ड्रोनों से टोही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved