विदेश

मौत का कारण सिर्फ हादसे या जहर नहीं आपकी आदत भी हो सकती है

लंदन। लोगों के मनोरंजन (Entertainment) के लिए आजकल टीवी (TV) में कई तरह की फिल्में, वेब सीरीज (movies, web series) आदि आने लगी हैं. इन्हें लोग काफी शौक से देखते हैं. बहुत से लोग ऐसे भी हैं जिन्हें टीवी (TV) देखना इस हद तक पसंद होता है कि वह घंटों बैठकर बैक-टू-बैक (back-to-back) कई फिल्में एक बार में ही निपटा लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं ऐसा करना आपके लिए कितना खतरनाक (Dangerous) साबित हो सकता है? जी हां, हाल ही में हुए एक अध्ययन में इस बात का खुलासा हुआ है कि लगातार एक ही जगह पर बैठकर 4 घंटे से ज्यादा टीवी(TV) देखना आपकी सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. इससे ब्लड क्लॉटिंग की समस्या हो सकती हैं जो काफी घातक होती है.
यूरोपियन जर्नल ऑफ प्रिवेंटिव कार्डियोलॉजी (European Journal of Preventive Cardiology) द्वारा प्रकाशित हुए एक अध्ययन में यह बात सामने आई है. शोध के अनुसार, अमेरिका और जापान के 40 व इससे अधिक उम्र के 1,31,421 लोगों के टीवी देखने के तौर-तरीकों और समय का मूल्यांकन किया गया, जिसमें पता चला कि लगातार चार घंटे तक टीवी देखने वाले लोगों में खून का थक्का जमने की संभावना 35 फीसदी अधिक है. शोध के सह-लेखक डॉ. सेटर कुनुट्सर ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि अगर आप यह सोचते हैं कि फिजिकली एक्टिव लोगों को इसका सामना नहीं करना पड़ता तो आप गलत हैं, फिजिकली एक्टिव लोग भी अगर 4 घंटे से ज्यादा लगातार टीवी देखते हैं तो उन्हें भी ब्लड क्लॉटिंग की समस्या हो सकती हैं.



इंग्लैंड में ब्रिस्टल विश्वविद्यालय के एक वरिष्ठ प्राध्यापक कुनुत्सोर ने कहा कि अगर आप काफी लंबे समय तक टीवी में कुछ देख रहे हैं तो आपको बीच-बीच में ब्रेक जरूर लेना चाहिए. डॉ.सेतॉर कुनुत्सोर का कहना है कि टीवी देखने के दौरान हर 30 मिनट पर ब्रेक लेना जरूरी है. इसके अलावा इस दौरान फास्ट फूड या स्नैक्स खाने से बचना चाहिए इससे आपको मोटापे या हाई ब्लड प्रेशर जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. जिससे ब्लड क्लॉटिंग का जोखिम अधिक रहता है.
कुनुत्सोर और उनके सहयोगियों द्वारा की गई शोध के अनुसार, घंटों तक एक ही जगह पर बैठकर टीवी देखने से पैरों में खून का थक्का जमने के अधिक मामले पाए गए हैं. इसे डॉ. डीप वेन थ्रॉम्बोसिस कहते हैं. कुछ मामलों में ब्लड क्लॉट टूटकर रक्तसंचार के जरिए फेफड़ों में जा सकता है, जो काफी जानलेवा साबित हो सकता है. ऐसे में शोधकर्ताओं ने सलाह दी कि टीवी देखते समय हर 30 मिनट में उठकर स्ट्रेचिंग जरूर करनी चाहिए.

Share:

Next Post

कबाड़ के प्‍लेन को बनाया पार्टी क्‍लब, करोड़ों हो रही कमाई, महज 100 रूपए में था खरीदा

Tue Jan 25 , 2022
लंदन। अक्सर लोग अपनी हवाई यात्रा (Air travel) को मजेदार बनाना चाहते हैं और इसके लिए बिजनेस क्लास (business class) में सफर करते हैं. लेकिन अब बगैर हवाई यात्रा के भी प्लेन में पार्टी (party on the plane) करने का मौका मिलने जा रहा है. ब्रिटेन (Britain) में एक शख्स ने अनोखा तरीका निकाला है […]