img-fluid

भोपाल AIIMS में चेन स्नैचिंग करने वाला निकला नर्सिंग छात्र, लूटने की वजह जान हैरान रह जाएंगे आप

January 28, 2026

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) के एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) में कुछ दिन पहले लिफ्ट के अंदर महिला कर्मचारी से मंगलसूत्र झपटने की घटना हुई थी. अब इस मामले में बागसेवनिया थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किया गया मंगलसूत्र भी बरामद कर लिया है.

यह वारदात उस समय हुई थी जब एम्स में कार्यरत महिला अटेंडेंट वर्षा सोनी लिफ्ट से ऊपर जा रही थीं. आरोपी युवक उनके साथ लिफ्ट में दाखिल हुआ और जैसे ही लिफ्ट का दरवाजा खुला वह मंगलसूत्र झपटकर फरार हो गया था. घटना के बाद महिला ने शोर मचाया, लेकिन आरोपी मौके से भाग निकलने में सफल रहा. पूरी वारदात लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसका वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.


  • सीसीटीवी से हुई थी पहचान
    घटना के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की थी. एम्स परिसर और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी की पहचान की गई. वायरल वीडियो और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंची और उसे कटारा हिल्स के लहारपुर इलाके से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुनील मीणा (25) के रूप में हुई है, जो राजस्थान के बारा जिले का रहने वाला है और भोपाल में रहकर नर्सिंग की पढ़ाई कर रहा था.

    इसलिए घटना को दिया अंजाम
    पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. ऑनलाइन लेन-देन में हुए नुकसान और दोस्तों से ली गई उधारी चुकाने के दबाव में उसने यह वारदात की थी. इसके साथ ही महंगी लाइफ स्टाइल और गर्लफ्रेंड का खर्च भी उसके लिए बड़ी वजह बनी. आरोपी ने चोरी किया गया मंगलसूत्र मंडीदीप के एक सुनार के पास रखा था. पुलिस ने मंगलसूत्र बरामद कर लिया है और सुनार को भी मामले में आरोपी बनाया गया है.

    आरोपी को पुलिस ने किया अरेस्ट
    एसीपी गौतम सोलंकी ने बताया कि आरोपी ने एम्स अस्पताल में पहले रेकी की फिर वारदात को अंजाम दिया. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमों को गठन किया गया था. क्षेत्र के सैकड़ों सीसीटीवी खंगाले गए. फिलहाल आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है और मामले की आगे जांच जारी है.

    Share:

  • कौन थीं अजित पवार की फ्लाइट उड़ाने वाली पायलट शांभवी? जानें पूरी कहानी

    Wed Jan 28 , 2026
    मुंबई: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार (Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar) बुधवार की सुबह मुंबई से बारामती (Baramati) के लिए रवाना हुए थे. उन्हें वहां जिला परिषद चुनाव से जुड़ी एक जनसभा को संबोधित करना था. सुबह करीब 8:45 से 9:15 बजे के बीच जब विमान बारामती हवाई अड्डे के पास पहुंचा, तो भारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved