
पटना। बिहार के पूर्व कैबिनेट मंत्री और जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। ये मीटिंग तेज प्रताप यादव के आवास पर हुई। तेज प्रताप ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हार जीत लगा रहता है.. कोई भी विधायक बनता है तो वह कुर्सी उसकी बपौती नहीं है। पांच साल के बाद फिर उसको जाना है..ऐसा नहीं है कि वह स्थायी है।
बता दें कि लालू यादव के बड़े बेटे जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव की पार्टी की चुनाव में करारी हार हुई है। तेज प्रताप महुआ विधानसभा सीट पर तीसरे स्थान पर रहे, जहां लोजपा (राम विलास) के उम्मीदवार संजय कुमार सिंह ने आरजेडी के मुकेश कुमार रौशन को 44,997 मतों से हराकर जीत दर्ज की। निर्वाचन आयोग के अनुसार, तेज प्रताप को 35,703 वोट मिले। विजेता संजय कुमार सिंह को 87,641 वोट मिले, जबकि रौशन को 42,644 मत प्राप्त हुए। तेज प्रताप ने हाल में अपने पिता द्वारा राजद से निष्कासित किए जाने के बाद नई राजनीतिक पार्टी बनाई थी। तेज प्रताप को 25 मई को राजद से छह वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया गया था।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved