img-fluid

मलमास लगने से फिर थम जाएगी शहनाई

December 03, 2020


15 दिसम्बर से शुरू होगा मलमास… 2021 में होंगे शादी के 51 मुहूर्त
कोरोना गाइड लाइन का करना होगा पालन

इंदौर। कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी का विशेष महत्व होता है। भगवान विष्णु के जागने के बाद सभी तरह के मांगलिक कार्य आरंभ हो जाते हैं। हालांकि इस बार कोरोना काल के चलते प्रशासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए विवाह प्रसंग के अलावा विभिन्न आयोजन संपन्न कराना होंगे। वहीं इस बार दिसम्बर में केवल 7-8 मुहूर्त ही हैं, जिनमें शादियां संपन्न कराई जा सकती हैं। 15 दिसंबर से एक बार फिर मलमास लग जाने की वजह से विवाह का शुभ मुहूर्त नहीं होगा। इसके बाद गुरु और शुक्र के अस्त होने की वजह से विवाह का मुहूर्त नहीं होगा।
इस साल 11 दिसंबर को शादियों का आखिरी मुहूर्त
देवउठनी एकादशी से शुरू हुए मांगलिक कार्यों पर 15 दिसंबर को विराम लग जाएगा। 15 दिसंबर तक भूमिपूजन, गृहप्रवेश, सगाई, विवाह आदि मांगलिक कार्य हो सकेंगे। शादियों के लिए 11 दिसंबर को इस साल का आखिरी शुभ मुहूर्त है। फिर नए साल, यानी 2021 की शुरुआत से 17 अप्रैल तक शुभ कामों पर रोक रहेगी। मां चामुण्डा दरबार के पुजारी पंडित रामजीवन दुबे ने बताया कि 11 दिसंबर तक शादियों के लिए मुहूर्त रहेंगे। वहीं 14 दिसंबर को अन्य शुभ काम हो सकेंगे। इसके बाद सूर्य के धनु राशि में आने से खरमास शुरू हो जाएगा, जो 14 जनवरी 2021 तक रहेगा। खरमास में विवाह आदि शुभ मुहूर्त नहीं होते हैं। इसके बाद 19 जनवरी को गुरु तारा अस्त हो जाएगा, जो 16 फरवरी तक अस्त ही रहेगा। 16 फरवरी से 17 अप्रैल तक शुक्र ग्रह अस्त रहेगा। इस कारण 11 दिसंबर के बाद अगले पांच महीने तक विवाह के लिए शुभ मुहूर्त नहीं रहेंगे। नया साल शुरू होते ही गुरु अस्त होने पर एक बार फिर शादी का कोई शुभ मुहूर्त नहीं होगा। इसके बाद अप्रैल 2021 में शादियों के शुभ मुहर्त होंगे।
18 जनवरी पहला मुहूर्त
नए वर्ष 2021 में विवाह के बहुत ही कम मुहूर्त होंगे। साल 2021 में सिर्फ 51 दिन ही विवाह कार्यक्रम संपन्न किए जा सकेंगे। 18 जनवरी 2021 को विवाह का पहला शुभ मुहूर्त होगा। फिर इसके बाद गुरु और शुक्र ग्रह के अस्त होने की वजह से विवाह का कोई भी मुहूर्त नहीं रहेगा। 19 जनवरी से 16 फरवरी तक गुरु तारा के अस्त होने की वजह से विवाह नहीं किए जा सकेंगे। 16 फरवरी के बाद शुक्र तारा भी अस्त हो जाएगा, जो 17 अप्रैल तक अस्त रहेगा। इस तरह साल 2021 में 18 जनवरी के बाद दूसरा विवाह मुहूर्त 22 अप्रैल को रहेगा।

Share:

  • सीधे Bengaluru के लिए कई ट्रेनें मिलेंगी, कल से होगा Train का विस्तार

    Thu Dec 3 , 2020
    दौंड तक पुणे एक्सप्रेस बढ़ाने से दक्षिण भारत के कई शहरों के लिए मिलेगी कनेक्टिविटी इन्दौर। कल से पुणे एक्सप्रेस (Pune Express) का विस्तार दौंड (Daund) तक कर दिया जाएगा। दौंड महाराष्ट्र का एक ऐसा जंक्शन है, जहां से कई शहरों के लिए सीधी ट्रेन कनेक्टिविटी मिल जाएगी। विशेषकर दक्षिण भारत की ओर जाने वाले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved