इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सीधे Bengaluru के लिए कई ट्रेनें मिलेंगी, कल से होगा Train का विस्तार

दौंड तक पुणे एक्सप्रेस बढ़ाने से दक्षिण भारत के कई शहरों के लिए मिलेगी कनेक्टिविटी
इन्दौर। कल से पुणे एक्सप्रेस (Pune Express) का विस्तार दौंड (Daund) तक कर दिया जाएगा। दौंड महाराष्ट्र का एक ऐसा जंक्शन है, जहां से कई शहरों के लिए सीधी ट्रेन कनेक्टिविटी मिल जाएगी। विशेषकर दक्षिण भारत की ओर जाने वाले यात्रियों को इस ट्रेन के विस्तार से आसानी होगी।
फिलहाल पुणे एक्सप्रेस (Pune Express)  को सप्ताह में तीन दिन ही चलाया जा रहा है। रेलवे द्वारा अब इस ट्रेन का विस्तार दौंड स्टेशन तक कर दिया गया है। कल से यह टे्रन शाम साढ़े 4 बजे दौंड के लिए रवाना होगी और अपने पुराने रूट से ही पुणे पहुंचकर दूसरे दिन सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर दौंड पहुंच जाएगी। 5 दिसम्बर से दौंड से यह ट्रेन चलेगी और दोपहर 2 बजे इन्दौर के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन दूसरे दिन सुबह साढ़े 8 बजे इन्दौर पहुंच जाएगी। इस ट्रेन से पुणे और दौंड के बीच जाने वाले यात्रियों को तो सुविधा मिलेगी ही, वहीं दक्षिण भारत की ओर जाने वाली ट्रेनों का एक बड़ा जंक्शन दौंड है। यहां से बैंगलुरु के लिए भी सीधी कई ट्रेनें चलती हैं। इसके साथ ही यहां से महाराष्ट्र के दूसरे जिलों जैसे सोलापुर, कलबुर्गी, वाडी तथा कर्नाटक के रायचुर, गुंटकल, अनंतपुरम, धर्मावरम के लिए भी सीधी ट्रेन कनेक्टिविटी है।

Share:

Next Post

Railways ने अनिवार्य किराए का नियम किया है लागू

Thu Dec 3 , 2020
ट्रेन के डेली अपडाउनर्स (Updowners) ने 500 किमी के अनिवार्य किराए पर आपत्ति ली इन्दौर। कोरोना काल के दौरान चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों में रेलवे ने 500 किमी तक का किराया अनिवार्य कर दिया है। भले ही यात्री को 500 किलोमीटर के पहले किसी स्टेशन पर उतरना हो, उसे न्यूनतम 500 किमी तक की […]