img-fluid

कभी भी लग सकती है आचार संहिता हथियार लाइसेस पर रहेगी रोक

May 23, 2022

भोपाल। प्रदेश में पंचायत व निकाय चुनाव के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूरी होते ही राज्य निर्वाचन आयोग कभी भी चुनाव का ऐलान कर सकता है। इसके साथ ही प्रदेश में आचार संहिता प्रभावी हो जाएगी। आचार संहिता प्रभावी होने के बाद नए विकास कार्यों के साथ साथ हथियार लाइसेंसो के आवेदन-प्रक्रिया पर रोक लग जाएगी। यही कारण है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार भूमिपूजन व लोकार्पणों का सिलसिला जारी है। अब दो से तीन दिन और यह चलेगा और फिर विराम लग सकता है। आचार संहिता में जो भूमिपूजन व लोकार्पित कार्य हैं, वे जारी रहेंगे। शहरों के संचालित बड़े-छोटे प्रोजेक्टों पर इस आचार संहिता का कोई विशेष असर नहीं पड़ेगा। निकाय व पंचायत चुनाव के चलते अवकाशों के आवेदन भी आना शुरू हो गए हैं।



आचार संहिता में ये काम प्रभावित रहेंगे
नए विकास कार्य का भूमिपूजन आचार संहिता के दौरान नहीं होगा। पुराने कार्य अपनी गति से चलते रहेंगे। जिन जिन कार्यों का भूमिपूजन कर दिया गया है उनका वर्क आर्डर जारी हो सकता है। इस पर कोई प्रभाव नहीं होगा। शहर के संचालित बड़े प्रोजेक्ट जैसे एलिवेटेड रोड, शहर के रेलवे ओवर ब्रिज, स्मार्ट रोड, किलागेट रोड, ट्रैफिक अधोसरंचना के कार्य, मेंटेनेंस से जुड़े कार्य,इस तरह के कार्यों पर कोई असर नहीं होगा। हथियार लाइसेंस के जो पहले से आवेदन प्रक्रिया में हैं, वे यथावत रहेंगे। नए आवेदनों को नहीं लिया जाएगा। हथियार लाइसेंस शाखा के स्टाफ को भी चुनाव डयूटी में ले लिया जाता है।

Share:

  • राजधानी में डेढ़ साल के बच्चे की मां के साथ कई बार गैंगरेप

    Mon May 23 , 2022
    आरोपियों ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दिया वारदात को अंजाम भोपाल। राजधानी के अरेरा हिल्स थाना इलाके में डेढ़ साल के बच्चे की मां के साथ गैंग रेप का मामला सामने आया है। दोनों आरोपी दोस्त हैं और एक पुराना वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वह वारदात को अंजाम दे रहे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved