
इंदौर। तेजाजी नगर पुलिस(Tejaji Nagar Police) ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चैकिंग में 3 गांजा (weed) तस्करों को दबोचते हुए उनसे बड़ी मात्रा में गांजा (Weed) जब्त किया।
पुलिस (Police) के अनुसार सूचना मिली थी कि खंडवा रोड टोल (Khandwa Road Toll) के आगे शिव रेसीडेंसी (Shiv residency) खाली कालोनी के पास कुछ संदिग्ध दिखाई दे रहे युवक किसी का इंतजार कर रहे हैं। सूचना पर गश्ती टीम (Investigation team) ने मौके पर जाकर आरोपियों की घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा। उनके पास करीब 3 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपी मोटरसाइकिल पर गांजे की डिलीवरी देने आए थे। पुलिस ने अवैध गांजे सहित उसे ढोने वाली मोटरसाइकिल जब्त करते हुए मामले में सुखलाल पिता पूनमसिंह मौर्य, वासु पिता राजेंद्र जगताप (Rajendra jagtap) और सुजीत कुमार (Sujit Kumar) पिता संजीव कुमार (Sanjuv Kumar) के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) में कार्रवाई की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved