img-fluid

देश का विदेशी मुद्रा भंडार घटकर 619.678 अरब डॉलर पर

March 27, 2022

नई दिल्ली। यूक्रेन-रूस संकट (Ukraine-Russia crisis) के बीच विदेशी मुद्रा भंडार (foreign exchange reserves) में लगातार दूसरे हफ्ते भी गिरावट रही। देश का विदेशी मुद्रा भंडार पिछले हफ्ते 2.597 अरब डॉलर घटकर ($2.597 billion down) 619.678 अरब डॉलर (619.678 billion dollars) पर पहुंच गया। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की ओर से जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।


आरबीआई के जारी साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक 18 मार्च, 2022 को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 2.597 अरब डॉलर घटकर 619.678 अरब डॉलर रह गया। इससे पहले 11 मार्च, 2022 को समाप्त हफ्ते में यह 9.646 अरब डॉलर घटकर 622.275 अरब डॉलर पर था। हालांकि, 4 मार्च, 2022 को समाप्त हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार 39.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 631.92 अरब डॉलर के स्तर पर था।

रिजर्व बैंक के मुताबिक स्वर्ण भंडार में भी गिरावट रही है। देश का गोल्ड रिजर्व का मूल्य 1.831 अरब डॉलर घटकर 42.011 अरब डॉलर रह गया। वहीं, विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां (एफसीए) भी 70.3 करोड़ डॉलर घटकर 553.656 अरब डॉलर पर पहुंच गया। समीक्षाधीन हफ्ते में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास जमा विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) भी 6.2 करोड़ डॉलर घटकर 18.865 अरब डॉलर रह गया। हालांकि, इस दौरान आईएमएफ में रखे देश का मुद्रा भंडार 5.146 अरब डॉलर पर पूर्ववत बना रहा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • मप्र में मिले कोरोना के 23 नये मामले, छह दिन से कोई मौत नहीं

    Sun Mar 27 , 2022
    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटे में कोरोना के 23 नये मामले (23 new cases of corona in last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 14 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 41 हजार 015 हो गई है। वहीं, राहत की बात […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved