देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में मिले कोरोना के 23 नये मामले, छह दिन से कोई मौत नहीं

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटे में कोरोना के 23 नये मामले (23 new cases of corona in last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 14 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 41 हजार 015 हो गई है। वहीं, राहत की बात यह है कि राज्य में लगातार छठवें दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले भी यहां 26 नये संक्रमित मिले थे।


कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 22,218 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 23 पॉजिटिव और 22,195 निगेटिव पाए गए, जबकि 68 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 0.1 रहा। नये मामलों में मंडला में 6, उमरिया-4, भोपाल, इंदौर, कटनी और सिंगरौली में 2-2 तथा बड़वानी, देवास, नर्मदापुरम, श्योपुर व सीहोर में 1-1 नये संक्रमित मिले हैं, जबकि राज्य के 39 जिलों में आज कोरोना के नये मामले शून्य रहे। वहीं, राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यहां छह दिन से मृतकों की कुल संख्या 10,734 पर स्थिर है।

प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 87 लाख 43 हजार 851 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,41,015 प्रकरण पॉजिटिव पाए गए। इनमें 10,30,140 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 14 मरीज शनिवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 132 से बढ़कर 141 हो गई है।

इधर, प्रदेश में 26 मार्च को शाम छह बजे तक एक लाख 98 हजार, 599 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 11 करोड़, 54 लाख, 92 हजार, 067 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

Maharashtra में कोरोना के 138 नए मरीज

Sun Mar 27 , 2022
मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 138 नए मरीज (138 new patients infected with corona virus) मिले हैं। सूबे में आज कोरोना के 893 मरीजों का इलाज जारी है, जिसमें मुंबई के 252 मरीज भी हैं। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने पत्रकारों को बताया कि राज्य में आज 137 कोरोना मरीज […]