बड़ी खबर व्‍यापार

देश का औद्योगिक उत्पादन दिसंबर महीने में 4.3 फीसदी बढ़ा

नई दिल्ली (New Delhi)। अर्थव्यवस्था के र्मोचे (economy front) के लिए अच्छी आई खबर है। देश का औद्योगिक उत्पादन (industrial production of the country) सूचकांक (आईआईपी) दिसंबर, 2022 में सुस्त होकर 4.3 फीसदी बढ़ा (increased by 4.3 percent) है। इससे पिछले साल दिसंबर, 2021 में औद्योगिक उत्पादन एक फीसदी बढ़ा था।


राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है। एनएसओ की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश का औद्योगिक उत्पादन सूचकांक दिसंबर महीने में 4.3 फीसदी बढ़ा है। नवंबर में औद्योगिक उत्पादन 7.1 फीसदी बढ़ा था जबकि अक्टूबर महीने में इसमें 4 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई थी। इससे पिछले साल दिसंबर, 2021 में आईआईपी एक फीसदी बढ़ा था।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार दिसंबर महीने में विनिर्माण क्षेत्र के उत्पादन में 2.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। खनन क्षेत्र का उत्पादन 9.8 फीसदी और बिजली क्षेत्र का उत्पादन 10.4 फीसदी बढ़ा है। आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष के अप्रैल-दिसंबर के बीच देश का औद्योगिक उत्पादन सालाना आधार पर 5.4 फीसदी बढ़ा है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष के पहले आठ महीनों के 15.3 फीसदी से कम है।

उल्लेखनीय है कि औद्योगिक उत्पादन सूचकांक का त्वरित अनुमान का आंकड़ा हर महीने की 12 तारीख (यदि 12 तारीख को अवकाश है, तो फिर इसे पिछले कार्य दिवस) को छह सप्ताह के अंतराल के साथ एनएसओ जारी करता है। एनएसओ स्रोत एजेंसियों से प्राप्त आंकड़ों के साथ इसको संकलित करता है। एजेंसियां इन आंकड़ों को उत्पादक कारखानों और प्रतिष्ठानों से प्राप्त करती हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्रः चार सड़क हादसों में नौ लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने व्यक्त किया दुख

Sat Feb 11 , 2023
भोपाल (Bhopal)। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में शुक्रवार का दिन सड़क हादसों (road accidents) के नाम रहा। भोपाल, इंदौर, रतलाम, शहडोल, गुना, छतरपुर में कई लोग सड़क हादसों के शिकार हुए। खरगोन और इंदौर में हुए दो सड़क हादसों में सात लोगों की मौत (Seven people died in two road accidents) हो गई, जबकि शहडोल में […]