ज़रा हटके विदेश

दोस्त को श्रद्धांजलि देने कब्र खोदकर निकाला शव, फिर बाइक पर घुमाया पूरा शहर

क्वीटो। सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाली तस्‍वीरें (astonishing pictures) सामने आयी है। जिसमें कि दोस्त अपने एक मित्र की लाश(friend’s corpse) को ‘आखिरी’ बार मोटरसाइकिल की सवारी कराने (Getting the corpse to ride the motorcycle ‘one last time’) के लिए शहर में घुमाते हैं. इसके लिए उन्होंने ताबूत को खोदकर अपने दोस्त की लाश को बाहर (friend’s body dug out) निकाला.



एरिक सेडेनो (Erick Cedeno’s) के दोस्तों का दावा था कि उन्हें इक्वाडोर (Ecuador) में अपने दोस्त का अंतिम संस्कार करने के लिए और उनके दोस्त की लाश को ताबूत से निकालने के लिए उनके माता-पिता से अनुमति मिली है.
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि लगभग 7 पुरुषों को एक मोटरसाइकिल के आसपास देखा गया है और वे एक बेजान शरीर को बाइक पर रखकर शहर में घूम रहे हैं. दोस्तों का वो ग्रुप बाइक इस तरह से चला रहा है जैसे कि अक्सर युवा चलाते हैं. यानी अपनी बाहों को लहराते हुए.
पुरुषों के ग्रुप का मानना है कि वे अपने दोस्त को श्रद्धांजलि (Homage) देना चाहते थे. यह उनके दोस्त की आखिरी इच्छा थी. वे इसी तरह से अपने दोस्त को अलविदा कहना चाहते थे और उन्होंने ताबूत पर शराब की बूंदों के छिड़काव (sprinkling of drops of alcohol on the coffin) भी किया. आपको बता दें कि एरिक की मौत पिछले सप्ताह हो गई थी जब वो अपने किसी प्रियजन के अंतिम संस्कार के रास्ते में जा रहा था और किसी ने उस पर गोली चला दी थी. उसकी उम्र 21 वर्ष थी.

पुलिस ने कही ये बात
पुलिस ने कहा कि इस शहर में ऐसा पहली बार हुआ है. यह एक असामान्य और गलत तरीका है. हालांकि पुलिस ने दोस्तों के ग्रुप में से किसी को भी हिरासत में नहीं लिया है और ना ही इस घटना की कोई जांच शुरू की गई है. क्योंकि अंतिम संस्कार को एक निजी कार्यक्रम माना जाता है और किसी व्यक्ति के खिलाफ कोई शिकायत नहीं मिली है.

ताबूत से शव निकालने का रिवाज
गौरतलब है कि दुनिया के कुछ हिस्सों में, मृतक रिश्तेदारों और दोस्तों की देखभाल करने के लिए मृतकों के ताबूतों को खोदने का रिवाज है. दक्षिण सुलावेसी के ऊंचे इलाकों में तोराजा में, पारंपरिक रूप से साल में एक बार अपने मृत रिश्तेदारों और दोस्तों के शवों को उनके साथ एक वार्षिक उत्सव में फिर से मिलाने के लिए कहा जाता है, जिसे मेनने कहा जाता है. यहां तक कि तीन दिनों तक चलने वाले अनुष्ठान को मनाने के लिए शिशुओं और बच्चों के शव भी खोदे जाते हैं. इस दौरान परिवार ताबूत खोलते हैं और शरीर को धोने से पहले सूखने देते हैं, दूल्हे और ममियों को नए फैंसी कपड़े पहनाते हैं और उन्हें गांव में घुमाने के लिए ले जाते हैं.

Share:

Next Post

ओमिक्रॉन से पहले संक्रमित हो चुके लोग भी सुरक्षित नहीं, सभी को सतर्क रहने की जरूरत

Sun Dec 5 , 2021
केप टाउन। कोरोना (Corona virus) से संक्रमित हो चुके लोगों को क्या ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) दोबारा से अपनी चपेट में ले सकता है. इस बारे में हुई स्टडी में नया खुलासा हुआ है. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में रिसर्चर ने कहा कि कोरोना (Coronavirus) से पहले संक्रमित हो चुके लोगों में ओमिक्रॉन (Omicron) से […]