• img-fluid

    खुल गया The Dirty Picture एक्ट्रेस की मौत का राज़

  • December 13, 2020


    मुंबई। ‘द डर्टी पिक्चर’ (The Dirty Picture) मूवी में विद्या बालन के साथ काम कर चुकीं अभिनेत्री आर्या बनर्जी (Arya Banerjee) का शनिवार को निधन हो गया था। आर्या ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत ‘लव सेक्स और धोखा’ फिल्म से की थी। इसके बाद उन्होंने द डर्टी पिक्चर फिल्म में विद्या बालन के साथ काम किया। 33 वर्षीय एक्ट्रेस का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कोलकाता स्थित उनके आवास मिला है। पुलिस को अभिनेत्री की मेड ने सूचना दी थी। पुलिस दरवाजा तोड़कर अभिनेत्री के घर के अंदर घुसी थी, जहां शव बेड पर खून से लथपथ पड़ा मिला। एक्ट्रेस की नाक से खून बाहर आ रहा था और उन्होंने कमरे में उल्टी की हुई थी। 

    मर्डर नहीं है आर्या की मौत, ये है सही कारण?

    डॉक्टर्स के पास पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया था। पुलिस ने एक्ट्रेस की ऑटोप्सी होने के बाद बताया है कि आर्या के मर्डर करने जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। आर्या के पेट में लगभग दो लीटर शराब मिली है। डॉक्टर्स का कहना है कि एक्ट्रेस को कार्डियक अटैक आया होगा। जिसकी वजह से वह मदद मांगने के लिए चलने की कोशिश कर रही होंगी और गिर गई होंगी। 

    पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने बताया कि आर्या के मृत शरीर के पास पाया गया खून गिरने की वजह से बहा है। बता दें कि पुलिस को आर्या बनर्जी के घर में कई शराब की बोतलें और खून लगे टिश्यू पेपर मिले थे। ऑटोप्सी रिपोर्ट में बताया गया है कि वह बीमार थीं और कार्डियक प्रॉब्लम और नेफ्रोटिक सिंड्रोम से जूझ रही थीं।

    Share:

    जबलपुर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में 15 दिसम्बर से शुरू होगा प्रोजेक्ट अभ्युदय

    Sun Dec 13 , 2020
    जबलपुर। राज्य एवं केंद्र शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं का लाभ लेने में आम लोगों खासकर पात्र व्यक्तियों को आ रही कठिनाइयों को दूर करने के लिए जिले में आगामी 15 दिसम्बर से “प्रोजेक्ट अभ्युदय: समस्या का हल, आपके अपने घर” शुरू किया जा रहा है। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।  जबलपुर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved