img-fluid

मालवा मिल सब्जी मंडी के व्यापारियों का डेढ़ घंटे तक चलता रहा विवाद, पक्की दुकानें मांगीं

January 04, 2022

  • भंडारी ब्रिज के बोगदों में जगह नहीं होने के चलते अब राजकुमार ब्रिज के बोगदों में जगह अलाट करने का विचार

इन्दौर। मालवा मिल सब्जी मंडी के व्यापारियों को कल शाम निगम के अफसर शिफ्टिंग के लिए समझाइश देने गए थे तो वहां व्यापारी लामबंद हो गए और उन्होंने निगम अधिकारियों को घेरकर सवाल दागने शुरू कर दिए। महिलाओं ने चोइथराम और नंदलालपुरा सब्जी मंडी जैसी पक्की दुकानें बनाकर देने की मांग की।


पिछले दो दिनों से भंडारी ब्रिज माता मंदिर के समीप खाली पड़े बोगदों में राजकुमार मंडी और कुछ अन्य मंडियों के सब्जी व्यापारियों को दुकानें आवंटित करने का सिलसिला शुरू किया गया है। कल भी दिनभर राजकुमार सब्जी मंडी के व्यापारियों को दुकानें आवंटित करने का सिलसिला चलता रहा और वहां चूने की लाइनें बिछाकर छोटी-छोटी दुकानें अलाट की गई हैं। पूर्व में मालवा मिल और पाटनीपुरा के व्यापारियो को भी वहां शिफ्ट किए जाने की तैयारी थी, लेकिन राजकुमार मंडी के व्यापारियों की संख्या अधिक होने के चलते अब मालवा मिल मंडी के सब्जी व्यापारियों को राजकुमार ब्रिज के बोगदों में जगह देने पर विचार चल रहा है। इसके लिए वहां भी साफ-सफाई का काम चल रहा है। कल शाम को नगर निगम के अधिकारी जितेंद्र पांडे और रियाज अंसारी के साथ अन्य की टीम मालवा मिल सब्जी मंडी में व्यापारियों को समझाइश देने पहुंची थी कि वे राजकुमार बोगदों में शिफ्ट की जा रही मंडी में अपनी दुकानें संचालित करें। वहां उन्हें दुकान अलाट कर नंबर दिए जाएंगे। इसके बाद सब्जी व्यापारी भडक़ गए और उन्होंने निगम के अफसरों से पक्की दुकानें बनाकर देने की मांग की। निगम अधिकारियों ने उन्हें समझाइश दी तो कुछ मान गए, लेकिन कुछ विरोध कर रहे थे। अब निगम के अधिकारियों के निर्देश पर दो, तीन दिनों में मालवा सब्जी मंडी की शिफ्टिंग का काम शुरू कराया जाएगा।

Share:

  • डॉक्टर की मां को हुई इतनी गंभीर बीमारी, भारत में नहीं मिल रही दवा; फिर लोगों से कही ये बात

    Tue Jan 4 , 2022
    नई दिल्ली: सरकार द्वारा संचालित एसएन मेडिकल कॉलेज (SN Medical College) में एक जूनियर डॉक्टर ने अपनी मां के लिए जीवन रक्षक प्रतिरक्षा-मध्यस्थता कीमोथेरेपी (Life-Saving Immune-Mediated Chemotherapy) के लिए महत्वपूर्ण दवा खरीदने के लिए 1 करोड़ रुपये जुटाने के लिए एक क्राउडफंडिंग अभियान शुरू किया है. जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर अंजलि गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved