बड़ी खबर

डॉक्टर की मां को हुई इतनी गंभीर बीमारी, भारत में नहीं मिल रही दवा; फिर लोगों से कही ये बात

नई दिल्ली: सरकार द्वारा संचालित एसएन मेडिकल कॉलेज (SN Medical College) में एक जूनियर डॉक्टर ने अपनी मां के लिए जीवन रक्षक प्रतिरक्षा-मध्यस्थता कीमोथेरेपी (Life-Saving Immune-Mediated Chemotherapy) के लिए महत्वपूर्ण दवा खरीदने के लिए 1 करोड़ रुपये जुटाने के लिए एक क्राउडफंडिंग अभियान शुरू किया है. जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर अंजलि गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मदद की गुहार लगाई है.

डॉक्टर की मां ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित
डॉक्टर की मां मेटास्टेटिक ट्रिपल-नेगेटिव ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं और दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के डॉ. बीआर अंबेडकर इंस्टीट्यूट रोटरी कैंसर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. उनकी मां दया गुप्ता की उम्र 60 साल है और वह 2019 से ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं.

डॉक्टर्स ने की चार अलग तरह की कीमोथेरेपी की कोशिश
जनवरी 2021 से डॉक्टरों ने चार अलग-अलग तरह की कीमोथेरेपी की कोशिश की है लेकिन कैंसर अभी भी बढ़ रहा है. 8 दिसंबर को, डॉक्टरों ने दया गुप्ता को फोर-साइकल ट्रीटमेंट की सिफारिश की, जिसमें सैकिटुज़ुमैब गोविटेकन (Sacituzumab Govitecan) नाम की एक दवा शामिल है, जिसे ट्रोडेलवी (Trodelvy) ब्रांड नाम से बेचा जाता है.


पूरे ट्रीटमेंट में खर्च होंगे एक करोड़ रुपये
उसे बताया गया कि यह उसकी जान बचाने का आखिरी उपाय है. दवा भारत में उपलब्ध नहीं है और इसे अमेरिका से इम्पोर्ट किया जाना है. प्रतिरक्षा-मध्यस्थ कीमोथेरेपी (Immune-Mediated Chemotherapy) के एक साइकल के लिए दवा की कुल लागत लगभग 30,000 डॉलर (23 लाख रुपये) है और पूरे ट्रीटमेंट में 1 करोड़ रुपये खर्च होंगे. क्राउडफंडिंग वेबसाइट इम्पैक्ट गुरु के समर्थन से डॉ. अंजलि ने पिछले 29 दिनों में लगभग 23.69 लाख रुपये जुटाए हैं. उसे अभी भी निर्धारित उपचार के लिए 76 लाख रुपये से अधिक की आवश्यकता है.

डॉ. अंजलि गुप्ता ने रिपोर्टर्स से कहा, ‘मैं अपनी मां को मरते नहीं देख सकती. मैंने कोविड-19 की दोनों लहरों के दौरान सेवा की है और अपनी ग्रेजुएट पूरी करने के बाद समाज सेवा करने की पूरी कोशिश करूंगी. मैं सरकार और लोगों से अनुरोध करती हूं कि मेरे परिवार के रूप में हमारी मदद करें. मैं महंगी दवा नहीं खरीद सकती, जो मेरी मां के इलाज के लिए जरूरी है.’ डॉ अंजलि एसएन मेडिकल कॉलेज के नेत्र विज्ञान विभाग में जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर (पोस्ट ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष की छात्रा) हैं. उसके पिता प्रतापपुरा में केमिस्ट की दुकान के मालिक हैं. उनका भाई पंजाब में वेबसाइट डिजाइनर है.

Share:

Next Post

स्वदेश लौटने के पहले चोरी हुआ इंदौरी का पासपोर्ट पेरिस पुलिस की गिरफ्त में रहना पड़ा तीन दिन

Tue Jan 4 , 2022
आज इंदौर आना था, लेकिन आने के पहले कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई इंदौर। पढ़ाई पूरी करने के बाद स्वदेश लौट (return home) रहे इंदौरी (Indori) युवक का पासपोर्ट (Passport) और अन्य दस्तावेज चोरी (document theft)  हो गए। पासपोर्ट (Passport) नहीं होने के कारण उसे पेरिस पुलिस (Paris Police)ने गिरफ्तार (Arrested) कर लिया। युवक के […]