जबलपुर। मुख्य चिकित्सा (chief medical) एवं अधिकारी कार्यालय द्वारा गठित चिकित्सा अधिकारियों की टीम (team of medical officers) द्वारा शनिवार को शहर के राइट टाउन में चलाई जा रही अवैध स्किन क्लीनिक की जांच कर बंद कराया गया। कार्यवाही के दौरान डॉ. मीत क्लीनिक (Dr. Meet Clinic) के नाम से संचालित इस क्लीनिक पर कोई भी चिकित्सक नहीं पाया गया। यहां बीएचएमएस डिग्री धारक ऐलोपैथी पद्धति से इलाज कर रहे थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved