img-fluid

बड़े ने सोते समय कुल्हाड़ी से अलग कर दी छोटे भाई की गर्दन, शादी का रिश्ता बना वजह

May 05, 2025

मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर जिले के देवरी कला गांव में बड़े भाई ने छोटे भाई का गला काटकर हत्या कर दी। इस सनसनीखेज वारदात के बाद गांव में हड़कंप मचा हुआ है। आरोपी ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया, जब छोटा भाई घर में सो रहा था। सूचना मिलते ही रामनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। हत्या के बाद से आरोपी फरार है।


जानकारी के मुताबिक आरोपी का एक लड़की से विवाह तय हुआ था, लेकिन पढ़ी-लिखी न होने का हवाला देकर अरोपी ने विवाह करने से मना कर दिया तो परिजनों ने छोटे भाई बलराम (23 वर्ष) से उसकी शादी कर दी। तभी से शांता नाराज था। करीब एक साल गुजर जाने के बाद भी उसकी नाराजगी दूर नहीं हुई। बीते रविवार की दोपहर अरोपी ने मौका देखकर सोते समय अपने छोटे भाई का गला कुल्हाड़ी से काट दिया और गर्दन धड़ से अलग कर फरार हो गया।

रामनगर थाना प्रभारी टीकाराम ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीबद्ध कर लिया गया है। परिजनों से इस मामले में पूछताछ की जा रही है। वहीं, आरोपी की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share:

  • पाकिस्तान से तनाव के बीच जापानी रक्षा मंत्री से मिले राजनाथ सिंह, रक्षा सहयोग बढ़ाने पर हुई बात

    Mon May 5 , 2025
    नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को नई दिल्ली में जापान के रक्षा मंत्री जनरल नाकातानी से द्विपक्षीय मुलाकात की। जापान के रक्षा मंत्री भारत दौरे पर हैं। द्विपक्षीय मुलाकात में जापान सरकार की तरफ से जनरल नाकातानी ने पहलगाम हमले पर अपनी संवेदनाएं प्रकट की। बीती 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved