मुंबई। मोहित सूरी (Mohit Suri) के डायरेक्शन में बनी अहान पांडे और अनीत पड्डा (Ahaan Pandey -Anit Padda) की फिल्म सैयारा (Sayara) बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है। 18 जुलाई को रिलीज हुई ये फिल्म 250 करोड़ की कमाई तक पहुंच आई है। नए एक्टर्स की जोड़ी ने ऑडियंस पर अपनी छाप छोड़ दी। एक अनोखी लव स्टोरी है जो आज की ऑडियंस को पसंद आ रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं इस फिल्म में पहले बॉलीवुड की ये असली जोड़ी कास्ट किए जाने की प्लानिंग की गई थी।
इस असली जोड़ी को कास्ट करना चाहते थे मेकर्स
एक रिपोर्ट के मुताबिक, सैयारा के लिए पहले रियल-लाइफ कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी को अप्रोच किया गया था। दोनों को फिल्म ‘शेरशाह’ में देखा गया था। इनकी लाजवाब केमिस्ट्री को देखते हुए मेकर्स इन्हें ही असली सैयारा बनाना चाहते थे। लेकिन किसी वजह से बात आगे नहीं बढ़ पाई और फिर फिल्म अहान और अनीत की एंट्री हुई। इन दोनों एक्टर्स के नाम के सुझाव आदित्य चोपड़ा ने भी ही डायरेक्टर मोहित को दिए थे।
आदित्य चोपड़ा की सलाह
डायरेक्टर मोहित सूरी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि शुरुआत में वह फिल्म के लिए पॉपुलर एक्टर्स को लेना चाह रहे थे। लेकिन तभी आदित्य चोपड़ा ने उन्हें टोकते हुए कहा, “तुम्हारी फिल्म जानी-पहचानी शक्लों के साथ नहीं चलेगी। ये दो नए लोगों की कहानी है। फ्रेश चेहरे चाहिए।” जब सूरी ने पूछा कि आज के समय में इतना बड़ा रिस्क कौन लेगा, तो आदित्य का जवाब था, “मैं लूंगा।” इसके बाद फिल्म सिद्धार्थ कियारा की जगह अहान-अनीत के साथ बनाई गई और ऑडियंस ने इस नई जोड़ी को खूब प्यार दिया।
कमाई
बता दें, सैयारा ने सिर्फ 11 दिन में ही 250 करोड़ पार कर लिए हैं और ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह हफ्ते के अंत तक 300 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी। ऐसे में आने वाली फिल्मों को भी सैयारा की वजह से नुकसान झेलना पड़ सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved