
इंदौर। कल खजराना में आग लगने की बड़ी घटना के बाद वहां आसपास अवैध कब्जों और शेड के कारण आग बुझाने में दिक्कतें आई थीं, जिसके चलते आज सुबह नगर निगम का भारी अमला पुलिस बल के साथ क्षेत्र में पहुंचा और आधा दर्जन शेड और कई बड़े कब्जे हटाने की तैयारी है।

कल खजराना की एक फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने के लिए कई घंटे तक मशक्कत चलती रही। वहां आसपास के हिस्सों में कई अवैध शेड और कब्जों के कारण फायर ब्रिगेड और नगर निगम की वाटर लारियों को वहां पहुंचने में दिक्कतें आईं। इसी के चलते वहां अग्निकांड वाले स्थान पर नगर निगम का भारी भरकम अमला पहुंचा और वहां बने 6 से ज्यादा शेड हटाने की तैयारी है। निगम अधिकारी टीना सिसौदिया के मुताबिक कई कब्जे और शेड हटाए जाने की कार्रवाई उक्त क्षेत्र में की जाएगी, क्योंकि आसपास के कब्जों के कारण वहां यातायात में दिक्कतें होती हैं। नगर निगम का अमला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गया, लेकिन कुछ अधिकारियों का इंतजार हो रहा था।

वहीं दूसरी ओर नगर निगम की टीम ने आज फिर कनाडिय़ा रोड पर सड़क़ किनारे लगी गुमटियां और ठेले जब्त करने की कार्रवाई की। निगम की टीमों ने सडक़ किनारे लगाए गए ठेले और कई खानपान के ठेले जब्त कर लिए। उक्त क्षेत्र में भी निगम आज बड़ी कार्रवाई करने वाला था, लेकिन अधिकारियों के निर्देश पर पूरी टीमें खजराना में भेजी गई थीं। कल उक्त क्षेत्र में कार्रवाई के दौरान काफी हंगामा हो गया था। नगर निगम और प्रशासन की टीम पूर्व में सडक़ों से कब्जे हटाने के अभियान चलाती रही है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से विभिन्न कारणों के चलते यह अभियान बंद हो गए, जिसके चलते सडक़ों पर फिर बड़ी संख्या में कब्जे बढ़ गए, जिससे कई प्रमुख मार्गों पर रोज ट्रैफिक जाम होता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved