img-fluid

पहले की लव मैरिज फिर पुराने प्रेमी संग हो गई फरार, पकड़ी गई तो पति ने फिर करा दी शादी

November 23, 2022

छपरा: बिहार के छपरा में एक अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है. यहां एक लड़का-लड़की में प्रेम हुआ. फिर दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाई. दोनों ने जब शादी करने की ठानी तो परिवार ने विरोध किया फिर मान मनोव्वल के बाद दोनों परिवार की रजामंदी से दोनों की शादी हो गई. कायदे से यहीं हैप्पी एंड हो जाना चाहिए था, लेकिन डॉयलॉग है ना पिक्चर अभी बांकी है. शादी के बाद प्रेमिका साथ रहने लगे इस बीच लड़की को अपने पुराने प्रेमी की याद आने लगी तब उसने फोन कर उसे बुला लिया और उसके साथ फरार हो गई. खूब हंगामा हुआ.

गांव वाले और लड़की के ससुराल वाले उसे भला बुरा कह रहे थे, उसे कोस रहे थे तभी पति ने कहा कि वह अपनी प्रेमिका जो अब उसकी पत्नी थी उसकी शादी उसके पुराने प्रेमी से कराएगा. तब लोगों ने पति को समझाया तो उसने कहा जब लड़की ने एक बार दहलीज पार कर दिया है तो उसे उसके प्रेमी के साथ ही रहना चाहिए, इसके बाद पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके पुराने प्रेमी से करवा दी.


पहले पुराने प्रेमी को पहचानने से किया था इंकार
मजेदार बात यह है कि जब लड़की अपने नए प्रेमी से शादी कर रही थी तब उसका पुराना प्रेमी वहीं था. उस दौरान लड़की ने पुराने प्रेमी को पहचानने से इंकार कर दिया था. और बाद में अपने पति को छोड़कर उसके साथ भाग रही थी. दरअसल दरअसल, मिर्जापुर निवासी ऑटो चालक विश्वजीत भगत को गाड़ी चलाने के दौरान बख्तियारपुर के चंपापुर की रहने वाली आरती कुमारी से प्रेम हो गया.

पति ने प्रेमी साथ कर दिया विदा
दोनों का प्यार परवान चढ़ा तो परिवार के ना नुकुर और फिर मानने मनाने के बाद 30 अक्टूबर को दोनों ने शादी कर ली. अभी शादी के दो महीने भी पूरे नहीं हुए थे कि लड़की को उसका प्रेमी याद आने लगा. फिर वह शादीशुदा होने के बाद भी पहले प्रेमी से फोन पर बात करने लगी. आरती विश्वजीत से पहले मोकामा थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर के रहने वाले अभिराज से प्रेम करती थी. और फिर दोनों ने भागने का प्लान बनाया और फिर पकड़ी गई जिसके बाद प्रति ने उसके प्रेमी से उसकी शादी करा दी.

Share:

  • डाइकोविन प्लस-पेरासिटामोल समेत 50 दवा टेस्ट में फेल, सिरदर्द-बुखार में होती हैं यूज

    Wed Nov 23 , 2022
    नई दिल्ली: सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन ने देशभर की 50 दवाओं को ड्रग स्टैंडर्ड टेस्ट में फेल कर दिया है.अक्टूबर के महीने में देश भर के अलग-अलग प्रयोगशालाओं से आए हुई 1280 दवाइयों में से 50 दवाओं को टेस्ट मेंफेल किया गया है. संस्था के अनुसार यह एक रूटीन प्रक्रिया है. हर महीने दवाइयों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved