बड़ी खबर

जेईई मेन के पहले पेपर में 95 प्रतिशत, दूसरे में 81.2 प्रतिशत उपस्थिति रही

नई दिल्ली। देश के प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा-मुख्य (जेईई-मेन)-2021 के 23 से 26 फरवरी (पहले सत्र) में अभ्यार्थियों की उपस्थिति उत्साहजनक रही है। पहले पेपर में 95 प्रतिशत और दूसरे पेपर में 81.2 प्रतिशत अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी।

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए 6,61,761 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। आज शाम 6 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार बीई और बीटेक के लिए पेपर -1 में 95 प्रतिशत और बीआर्क और बी प्लैनिंग के लिए पेपर-2 में 81.2 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए।


इस साल से संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य)-2021 परीक्षा नए पैटर्न के आधार पर चार बार आयोजित की जा रही है। फरवरी के अलावा यह परीक्षाएं अब मार्च, अप्रैल और मई में भी आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा प्रत्येक सत्र का परीक्षा परिणाम परीक्षा की अंतिम तिथि के 4-5 दिनों में घोषित किए जाएंगे और अभ्यर्थी यदि चाहें तो परिणाम के बाद पोर्टल खुलने पर आगामी सत्रों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

नई शिक्षा नीति के मद्देनजर यह परीक्षा पहली बार हिंदी, अंग्रेजी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू 13 भारतीय भाषाओं में आयोजित की गई थी।

एनटीए ने 95 प्रतिशत अभ्यर्थियों को उनकी पसंद का परीक्षा केंद्र आवंटित किया था। भारत के बाहर 9 शहरों (कोलंबो, दोहा, दुबई, काठमांडू, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर और कुवैत में) सहित 331 शहरों में आयोजित की गई थी। बहरीन में लॉकडाउन के कारण परीक्षा आयोजित नहीं हो सकी। आप वहां के उम्मीदवार मार्च सत्र में अन्य उम्मीदवारों के साथ परीक्षा देंगे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के काम में दखल देने के मामले में बीसीआई को दिल्ली हाईकोर्ट का नोटिस

Sat Feb 27 , 2021
नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के काम में दखल देने का आरोप लगाने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) को नोटिस जारी किया है। जस्टिस प्रतिभा सिंह की बेंच ने बीसीआई को 3 मार्च तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। यूपी बार काउंसिल और उसके […]