img-fluid

सरकार ने बदले टोल टैक्स के नियम अब 70% तक की बंपर छूट; जानें कहां मिलेगा फायदा

January 25, 2026

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजमार्गों (National highways)पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने टोल टैक्स के नियम बदले हैं। इसके तहत अब 70 प्रतिशत (70 percent)तक की छूट मिलेगी। एनएचआई(NHAI) के नए नियम के मुताबिक, दो लेन के राष्ट्रीय राजमार्गों(national highways) के निर्माण के दौरान टोल टैक्स में 70 फीसदी की छूट देने का निर्णय लिया है। सड़क यात्री टोल टैक्स (toll tax)का सिर्फ 30 प्रतिशत भुगतान करेंगे।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क नियम, 2008 में महत्वपूर्ण संशोधन किया गया है। इस नए नियम के तहत दो-लेन (पेव्ड शोल्डर सहित) वाले राष्ट्रीय राजमार्ग को चार-लेन या उससे अधिक चौड़ा करने के दौरान वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों से पूरा टोल टैक्स नहीं लिया जाएगा। इसमें 70 फीसदी की बड़ी कटौती की गई है।

संशोधित नियमों के अनुसार, निर्माण कार्य शुरू होने की तारीख से लेकर परियोजना पूरा होने तक सड़क यात्रियों को तय टोल का केवल 30 प्रतिशत ही भुगतान करना होगा। यानी निर्माण के दौरान यात्रियों को टोल दरों में 70 प्रतिशत की सीधी छूट मिलेगी। मालूम हो कि एनएचएआई हर साल टोल दरों में सात से 10 फीसदी की वृद्धि करता है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह संशोधन नए साल से लागू कर दिया गया है। सरकार ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है। नया नियम उन सभी वर्तमान और नई राजमार्ग परियोजनाओं पर लागू होगा, जहां दो-लेन राजमार्ग को चार-लेन या उससे अधिक में अपग्रेड किया जा रहा है।

चार लेन के हाईवे पर 25 फीसदी की छूट
नए नियम के अनुसार, राजमार्ग के चार-लेन से छह या आठ-लेन बनने पर टोल टैक्स में 25 फीसदी की छूट दी जाएगी। यानी टोल टैक्स की तय दर का 75 फीसदी भुगतान करना होगा। इसके अलावा, टोल रोड की लागत पूरी होने पर टैक्स सिर्फ 40 प्रतिशत लेने का नियम पहले से है।


  • 25-30 हजार किमी पर चल रहा काम
    सरकार के आंकड़ों के अनुसार, देशभर में लगभग 25 से 30 हजार किलोमीटर के दो-लेन राजमार्गों को चार-लेन में अपग्रेड किया जाना है। इसके लिए करीब 10 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर माल ढुलाई का हिस्सा 40 फीसदी है, जिसे बढ़ाकर 80 फीसदी करने का लक्ष्य है। चार-लेन कॉरिडोर बनने से व्यावसायिक वाहनों की औसत रफ्तार 30-35 से बढ़कर 50 किमी प्रतिघंटा से अधिक हो जाएगी।

    Share:

  • कैमरा और डिस्प्ले में आई खराबी के चलते टोयोटा ने वापस मंगाए 1.62 लाख Tundra ट्रक्स

    Sun Jan 25 , 2026
    वाशिंगटन। टोयोटा (Toyota) ने अमेरिका (America) में अपने टुंड्रा पिकअप ट्रक्स (Tundra Pickup Trucks) की 1,62,000 यूनिट्स को वापस मंगाया है। इन ट्रकों में मल्टीमीडिया डिस्प्ले और रिवर्स कैमरा में बड़ी खराबी पाई गई है। इससे ड्राइवरों को पीछे देखने में दिक्कत हो सकती है और दुर्घटना का खतरा बढ़ सकता है। दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved