img-fluid

महागठबंधन में CM फेस पर फंसा पेंच! सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय, कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस?

October 07, 2025

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Elections 2025) की तारीखें का ऐलान होते ही सीट शेयरिंग को लेकर माहौल गरमाने लगा है. चर्चा है कि बिहार चुनाव (Bihar elections) के लिए INDIA ब्लॉक आज सीट शेयरिंग का ऐलान कर सकता है. महागठबंधन में सीट शेयरिंग लगभग फाइनल हो चुका है, लेकिन CM फेस पर पेंच फंस हुआ है. बीते 3 दिन से तेजस्वी यादव के घर सीट शेयरिंग को लेकर मैराथन बैठकों का दौर जारी है.

बता दें कि रविवार देर शाम विधानसभा में विपक्षी दल RJD के नेता और और महागठबंधन की को-ऑर्डिनेशन कमेटी के प्रमुख तेजस्वी यादव के घर एक बैठक हुई थी, जिसमें महागठबंधन में शामिल सभी दलों को नेता शामिल हुए थे. इस बैठक के बाद विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया था कि सीट शेयरिंग फाइनल हो गया है और महागठबंधन के चुनाव जीतने पर वे डिप्टी CM बनेंगे.


सूत्रों के अनुसार, RJD 145 सीटों पर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ सकती है. कांग्रेस के खाते में 56 से 58 सीटें आ सकती हैं. मुकेश सहनी को 18 से 20 सीटें दी जा सकती हैं. वहीं CPI (ML) ने 19 सीटें ऑफर की गई हैं, जिन पर पार्टी ने नाराजगी जताई है. अब पार्टी 30 सीटों की लिस्ट RJD को सौंप सकती है. पशुपति पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी और हेमंत सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा महागठबंधन में शामिल होंगी या नहीं, इस पर अभी फैसला आना बाकी है. बता दें कि महागठबंधन में अब CM फेंस पर पेंच फंस गया है, क्योंकि तेजस्वी यादव का मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करने को लेकर सभी दलों में सहमति नहीं बन पाई है.

Share:

  • भाजपा के मंडल अध्यक्ष की गुंडागर्दी, पुलिस की गाड़ी से राजस्वकर्मी को बाहर खींचा, फिर बेरहमी से पीटा

    Tue Oct 7 , 2025
    जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर (Jaunpur, Uttar Pradesh) में बीजेपी मंडल अध्यक्ष (BJP Mandal President) की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. पुलिस टीम के साथ विवादित जमीन की पैमाईश करके लौटते समय बीजेपी के मंडल अध्यक्ष द्वारा पुलिस की गाड़ी रोककर उसमें बैठे राजस्वकर्मी के साथ बदसलूकी और मारपीट की गई. इसका वीडियो भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved